-
इटली के नागरिक की होटल में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
जगदलपुर । जगदलपुर के धरमपुरा स्थित निजी होटल में एक विदेशी नागरिक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान इटली के इटालियाना शहर निवासी मोरे फ्रांसिस्को के रूप में हुई है। पेशे से इंजीनियर यह व्यक्ति नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में सेवाएं देने पहुंचा हुआ था। मृतक मोरे पिछले 17 अक्टूबर से होटल में रुका हुआ था।होटल के कमरा नंबर 305 में मामला संदेहास्पद जान होटल कर्मचारियों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो सामने आई उक्त घटना की जानकारी नजदीकी थाने में दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तब मौत की पुष्टि हुई। सीएसपी विकास कुमार ने मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई है।फिलहाल मौत का असल कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने विदेशी नागरिक की मौत की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी थी। घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मौके पर सीएसपी विकास कुमार के साथ ही कोतवाली और बोधघाट थाना के प्रभारी भी पहुंचे थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!