- पीसीबी के अनुबंध से खुश नहीं पाक क्रिकेटर

पीसीबी के अनुबंध से खुश नहीं पाक क्रिकेटर

लाहौर । पाकिस्तान के क्रिकेटरों को कई माह से वेतन नहीं मिला है और कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुबंध से भी नाराज हैं। पाक टीम भारत में खेल रही है पर इस दौरान भी उसने पीसीबी को संदेश भेजकर अनुबंध को लेकर नाराजगी जतायी है। कप्तान बाबर भी इससे नाराज हैं। 
PCB के ऑफर से खुश नहीं खिलाड़ी, नहीं किए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन


अब पीसीबी खिलाड़ियों से बात करने एक अधिकारी को भारत भेजने वाला है। इसके बाद खिलाड़ियों को अगले सप्ताह तक 4 महीने का वेतन मिल सकता है।  पीसीबी 4 वर्ग में खिलाड़ियों को अनुबंध देता है। इस बार 3 साल के लिए अनुबंध किया गया है। आजम सहित 3 खिलाड़ी ए वर्ग में हैं। उनको अब हर महीने लगभग 13 लाख रुपये मिलने हैं। 

ये भी जानिए..................
Babar Azam Shaheen Shah Afridi Mohammad Rizwan Category A 25 Pakistan  players will be beneficiaries of PCB central contract list | भारत आते ही  बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान की
एक खिलाड़ी ने अभी उसने अनुबंध पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। इस कारण अब तक वेतन नहीं दिया गया है। विश्वकप टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों को डी वर्ग में भी रखा गया है, इससे वे खुश नहीं हैं। वहीं कई अन्य ने भी अपने वर्ग को लेकर सवाल उठाए हैं।  कुछ खिलाड़ी इससे भी नाराज हैं। उन्हें लगता है कि बाबर आज सहित कुछ खिलाड़ियों ने दूसरों के अनुबंध  पर ध्यान दिए बिना अपना वेतन बेहतर करा लिया। 
पीसीबी के अधिकारी खिलाड़ियों के भुगतान में लगे हुए हैं। सभी से ईमेल के माध्यम से अपनी सहमति देने को कहा गया है। वहीं एक अधिकारी को भारत भेजा गया है, जिससे कि अनुबंध पर हस्ताक्षर हो सकें। 
PCB took a big decision amid ODI World Cup promoted former captain sarfaraz  ahmed in central contract | वनडे वर्ल्ड कप के बीच PCB ने लिया बड़ा फैसला,  पूर्व कप्तान को किया

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag