- डच ऑलराउंडर बोला , आईसीसी हमें बड़े राष्ट्र का दर्जा दे

डच ऑलराउंडर बोला , आईसीसी हमें बड़े राष्ट्र का दर्जा दे

नई दिल्ली । नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीडे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा है कि उन्हें बड़े राष्ट्र का दर्जा देना चाहिए। नीदरलैंड अभी इस विश्व कप में भाग लेने वाला एकमात्र एसोसिएट देश है। नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीडे ने अपील की कि विश्व कप में जिस प्रकार टीम ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर दो बड़े उलटफेर किये हैं। 

क्लीन बोल्ड : डच की डम-डम, हाय पाकिस्तान | हिंदी सामना

उससे आईसीसी को उन्हें बड़े राष्ट्र का दर्जा देना चाहिए। नीदरलैंड वर्तमान विश्व कप में भाग लेने वाला एकमात्र एसोसिएट देश है। उसने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। इसके बाद उसने शनिवार को यहां बांग्लादेश को 87 से हराकर साबित कर दिया कि दक्षिण अफ्रीका पर उसकी जीत महज संयोग नहीं थी।
ये भी जानिए..................
World Cup 2023: 'नीदरलैंड को 'बड़े राष्ट्र' का दर्जा दे आईसीसी', ऑलराउंडर  बास डी लीडे ने की अपील | LatestLY हिन्दी

लीडे ने कहा,‘‘हमारे लिए और नीदरलैंड क्रिकेट के लिए प्रत्येक जीत बड़ी जीत है। हम अपने देश के युवाओं को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम आने वाले साल में हमें एक संभावित बड़े राष्ट्र के रूप में देखने के लिए आईसीसी का ध्यान आकर्षित करने का भी प्रयास करना चाहते हैं। इसलिए हमारे लिए प्रत्येक जीत काफी महत्वपूर्ण है।’’
विश्व कप: 'हर जीत मदद करती है...': नीदरलैंड विश्व कप में उलटफेर के साथ 'बड़े  देश' का दर्जा चाहता है | क्रिकेट समाचार - टाइम्स ऑफ इंडिया

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag