- आजम के पसंदीदा बल्लेबाजों में रोहित , विराट भी शामिल

आजम के पसंदीदा बल्लेबाजों में रोहित , विराट भी शामिल

नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पसंदीदा बल्लाबजों में विराट कोहली , रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शामिल हैं। आजम की तुलना विराट से की जाती रही है हालांकि वह इसे सही नहीं मानते। उनका कहना था कि विराट काफी अनुभवी है जबकि उनका करियर अभी शुरु ही हुआ है। विराट ने इस बार विश्वकप में 354 रन बनाए जबकि रोहित ने 311 रन बनाए हैं। 
Babar Azam Record: विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल होंगे बाबर  आजम, पाकिस्तानियों में कोई ऐसा नहीं कर सका - Babar Azam Virat Kohli Rohit  Sharma most t20i runs

रोहित विराट के अलावा आजम जिस बल्लेबाज को पसंद करते हैं व विलियमसन हैं। विलियमसन अपने शांत स्वभाव के कारण प्रशंसकों के पसंदीदा रहे हैं। इस बार चोटिल होने के कारण वह अब तक मैदान में वापसी नहीं कर पाये हैं। बाबर ने कहा, विराट , रोहित और विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। वे दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हैं। वे हालातों को अच्छी तरह से समझते हैं, 
ये भी जानिए..................
World Cup 2023: बाबर आजम ने दिए अपने तीन फेवरेट बल्लेबाजों के नाम, बताया-  रोहित, कोहली
इसलिए वे सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। उन्होंने आगे कहा, विराट, रोहित और विलियमसन के बारे में मुझे सबसे अच्छी बात यह पसंद है कि वे टीम को विलियमसन हालातों से बाहर निकालते हैं और घातक गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाते हैं। मैं उनसे यही सीखने की कोशिश करता हूं। बाबर वर्तमान में पाक के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक रहे हालांकिक विश्वकप में अब तक वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया था पर वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाये थे। 
वो मेरे पसंदीदा..' वर्ल्ड कप 2023 के बीच Babar Azam ने रोहित-विराट को लेकर  कही ये बड़ी बात, जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag