-
आजम के पसंदीदा बल्लेबाजों में रोहित , विराट भी शामिल
नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पसंदीदा बल्लाबजों में विराट कोहली , रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शामिल हैं। आजम की तुलना विराट से की जाती रही है हालांकि वह इसे सही नहीं मानते। उनका कहना था कि विराट काफी अनुभवी है जबकि उनका करियर अभी शुरु ही हुआ है। विराट ने इस बार विश्वकप में 354 रन बनाए जबकि रोहित ने 311 रन बनाए हैं।
रोहित विराट के अलावा आजम जिस बल्लेबाज को पसंद करते हैं व विलियमसन हैं। विलियमसन अपने शांत स्वभाव के कारण प्रशंसकों के पसंदीदा रहे हैं। इस बार चोटिल होने के कारण वह अब तक मैदान में वापसी नहीं कर पाये हैं। बाबर ने कहा, विराट , रोहित और विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। वे दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हैं। वे हालातों को अच्छी तरह से समझते हैं,
इसलिए वे सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। उन्होंने आगे कहा, विराट, रोहित और विलियमसन के बारे में मुझे सबसे अच्छी बात यह पसंद है कि वे टीम को विलियमसन हालातों से बाहर निकालते हैं और घातक गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाते हैं। मैं उनसे यही सीखने की कोशिश करता हूं। बाबर वर्तमान में पाक के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक रहे हालांकिक विश्वकप में अब तक वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया था पर वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाये थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!