- एल्विस यादव निकला विषपुरुष

एल्विस यादव निकला विषपुरुष

नोएडा / बिगबॉस में करोड़ों दिलों की धड़कन रहे एल्विस यादव पर सांपो के जहरों का नशा करना और करवाने का आरोप  लगाया गया है !यह आरोप सांसद मेनका गांधी की संस्था पीएफए ने बाकायदा एफआईआर कटवाकर लगाया गया है !जबसे यह आरोप लगा है तब से हर कोई सोचने पर मजबूर है की निश्चल हंसी ,मासूम चेहरे के पीछे इतना खतरनाक इंसान  कैसे हो सकता हैं?बताया जा रहा है कि एल्विस यादव की क्रियाकलापों का स्टिंग ऑप्रेशन किया गया है ,
Elvish Yadav: सांप के जहर का रेव पार्टी में क्या होता है? निशाने पर आए एल्विश  यादव | Elvish Yadav Snake Venom Case how snake venom used in rave parties  and how
 एल्विस नोएडा के फॉर्म पर रेव पार्टी करता व करवाता था जिसमें देशी विदेशी लड़कियां भी हिस्सा लेती थीं जो जहरीले सांपों के जहर का नशा करतीं थीं !जब पुलिस ने गहन जाँच की तब उक्त आरोप सही पाये गये व सांपों का जहर उपलब्ध कराने वाले सपेरों को पकड लिया गया , जब सपेरों को पकडा गया तब सपेरे कोबरा ,घोड़ा पछाड,अजगर व दुमुंहाँ सांप देने आए हुए थे व सपेरों के पास से एक बोतल में सांप का जहर भी मिला !
सपेरे व एक मध्यस्थ को पुलिस ने पकड़ लिया है वहीं एल्विस यादव फरार बताया जा रहा है !
 Snake Venom In Rave Party: रेव पार्टी में सांप के जहर का क्या काम? जानें  कैसे फंस गए एल्विश यादव | ?? LatestLY हिन्दी
ये भी जानिए...................
Elvish Yadav:एल्विश यादव समेत छह पर केस, सांपों की तस्करी और रेव पार्टी का  आरोप; यूट्यूबर ने दी सफाई - Case Registered Against Bigg Boss Winner Elvish  Yadav In Noida Snake Smuggling
पहली नजर में हर कोई मानने को तैयार नहीं है कि एल्विस बिष पुरूष भी हो सकता है लेकिन प्राप्त सबूत चिल्ला चिल्लाकर बिष पुरूष होने की गवाही दे रहे हैं ! एल्विस पर यह भी आरोप है कि वह इस तरह की पार्टियां आयोजित कर पैसा कमाता है जिसमें अश्लीलता से लेकर नशा भी कराया जाता है !एल्विस का फरार होना भी इशारा करता है कि लगे आरोप सही हैं वर्ना वह भागता या छिपता नहीं !सामने रहकर आरोपों को अस्वीकार भी कर सकता था , जोकि उसने नहीं किया !एफआईआर में बताया गया कि एल्विस यादव नोएडा के फार्म हाउस में जिंदा सांपो के साथ वीडियो शूट करते हैं व रेव पार्टियां जिसमे सांपो का  ज़हर जिसे स्नेक वेनम भी कहा जाता है । का नशा करता व कराता था रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को आमत्रिंत कर नशे का आदी बना देता है
सांप तस्करी और ड्रग्स पार्टी केस में फंसे एल्विश यादव के सपोर्ट में उतरे  फैंस, बोले- 'टेंशन ना लो भाई, कुछ नहीं होगा..' | Jansatta
एल्विस ही सरगना है वह सांपों को व उसके जहर को बेचता है ,उसे पकड लेना चाहिए !
      मेनका गांधी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag