नोएडा / बिगबॉस में करोड़ों दिलों की धड़कन रहे एल्विस यादव पर सांपो के जहरों का नशा करना और करवाने का आरोप लगाया गया है !यह आरोप सांसद मेनका गांधी की संस्था पीएफए ने बाकायदा एफआईआर कटवाकर लगाया गया है !जबसे यह आरोप लगा है तब से हर कोई सोचने पर मजबूर है की निश्चल हंसी ,मासूम चेहरे के पीछे इतना खतरनाक इंसान कैसे हो सकता हैं?बताया जा रहा है कि एल्विस यादव की क्रियाकलापों का स्टिंग ऑप्रेशन किया गया है ,
एल्विस नोएडा के फॉर्म पर रेव पार्टी करता व करवाता था जिसमें देशी विदेशी लड़कियां भी हिस्सा लेती थीं जो जहरीले सांपों के जहर का नशा करतीं थीं !जब पुलिस ने गहन जाँच की तब उक्त आरोप सही पाये गये व सांपों का जहर उपलब्ध कराने वाले सपेरों को पकड लिया गया , जब सपेरों को पकडा गया तब सपेरे कोबरा ,घोड़ा पछाड,अजगर व दुमुंहाँ सांप देने आए हुए थे व सपेरों के पास से एक बोतल में सांप का जहर भी मिला !
सपेरे व एक मध्यस्थ को पुलिस ने पकड़ लिया है वहीं एल्विस यादव फरार बताया जा रहा है !
पहली नजर में हर कोई मानने को तैयार नहीं है कि एल्विस बिष पुरूष भी हो सकता है लेकिन प्राप्त सबूत चिल्ला चिल्लाकर बिष पुरूष होने की गवाही दे रहे हैं ! एल्विस पर यह भी आरोप है कि वह इस तरह की पार्टियां आयोजित कर पैसा कमाता है जिसमें अश्लीलता से लेकर नशा भी कराया जाता है !एल्विस का फरार होना भी इशारा करता है कि लगे आरोप सही हैं वर्ना वह भागता या छिपता नहीं !सामने रहकर आरोपों को अस्वीकार भी कर सकता था , जोकि उसने नहीं किया !एफआईआर में बताया गया कि एल्विस यादव नोएडा के फार्म हाउस में जिंदा सांपो के साथ वीडियो शूट करते हैं व रेव पार्टियां जिसमे सांपो का ज़हर जिसे स्नेक वेनम भी कहा जाता है । का नशा करता व कराता था रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को आमत्रिंत कर नशे का आदी बना देता है
एल्विस ही सरगना है वह सांपों को व उसके जहर को बेचता है ,उसे पकड लेना चाहिए !
मेनका गांधी
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!