- इमरान हुसैन ने कोरोना योद्धा के परिजनों को दिया 1-1 करोड़ का चेक

इमरान हुसैन ने कोरोना योद्धा के परिजनों को दिया 1-1 करोड़ का चेक


नई दिल्ली । केजरीवाल सरकार कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली के कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान कर रही है। मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि यह कदम न केवल कोरोना योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा को केजरीवाल सरकार द्वारा सम्मान देने की एक पहल है बल्कि उनके परिवारों को उनकी जरूरत की घड़ी में संबल देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना के तहत दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरानहुसैनने दो दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने पश्चिम विहार में दिवंगत डॉ. शीला और राजौरी गार्डन में दिवंगत डॉ. हरपाल सिंह के परिवारजनों को एक करोड़ की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

इमरान हुसैन ने कोरोना योद्धा के परिजनों को दिया 1 1 करोड़ का चेक, CM  केजरीवाल की मुहिम | CM Kejriwal started campaign Honor amount of Rs 1 crore  to the family

 

 इस दौरान एरिया एसडीएम और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने कोरोना योद्धा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा उन कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ खड़ी है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। खाद्य-आपूर्ति मंत्री ने बताया कि कोरोना योद्धा डॉ. शीला छोकडा दिल्ली सरकार की सावदा घेरा डिस्पेंसरी (डीएचएस) में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत थी।

ये भी जानिए..................`

इमरान हुसैन ने कोरोना योद्धा के परिजनों को दिया 1 1 करोड़ का चेक, CM  केजरीवाल की मुहिम | CM Kejriwal started campaign Honor amount of Rs 1 crore  to the family

- संजय सिंह ने बेल की लगाई गुहार  देश छोड़कर नहीं जा रहा समाज में है प्रतिष्ठा

सरकारी डिस्पेंसरी में मरीजों की देखभाल और चिकित्सा सेवा करते हुए डॉ. शीला छोकडा एक कुशल चिकित्सा पेशेवर के रूप में दूसरी लहर के दौरान खुद कोरोना से संक्रमित हो गईं और इसके चलते 04 मई 2021 को उनका निधन हो गया था। वही, स्वर्गीय हरपाल सिंह दिल्ली के शिवराम पार्क के मोहल्ला क्लिनिक में डीजीएचएस, दिल्ली सरकार के पैनलबद्ध डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे । क्लिनिक में मरीजों की समर्पित चिकित्सीय सेवा करते हुए डॉ. हरपाल सिंह दुर्भाग्य से स्वयं कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और 10 मई 2021 को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया ।
इमरान हुसैन ने कोरोना योद्धा के परिजनों को दिया 1 1 करोड़ का चेक, CM  केजरीवाल की मुहिम | CM Kejriwal started campaign Honor amount of Rs 1 crore  to the family

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag