- भगवान के द्वार पर भक्तों से लूट, सिद्धिविनायक मंदिर में चौंकाने वाला खुलासा

भगवान के द्वार पर भक्तों से लूट, सिद्धिविनायक मंदिर में चौंकाने वाला खुलासा


मुंबई, । मुंबई के दादर इलाके में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति का मंदिर भक्तों का आस्था का केंद्र हैं और यहाँ गणपति बाप्पा के दर्शन के लिए हर दिन भक्तों की एक बड़ी कतार देखी जाती है। यहां मुंबई/महाराष्ट्र समेत पूरे देश भर से नागरिक आते हैं. खासकर सप्ताह के अंत में और छुट्टियों के दिन यहां भीड़ काफी बढ़ जाती है। 

मुंबई के इस मंदिर में लगा रहता है सेलिब्रिटीज का तांता, जानें क्या है  खासियत - beliefs and interesting facts about siddhivinayak temple in mumbai  in hindi – News18 हिंदी

लेकिन, इसी सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान के दर्शन के नाम पर भक्तों को ठगने का मामला सामने आया है। दरअसल जब मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में वीवीआईपी दर्शन के लिए पैसे वसूलने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ तो कई लोग हैरान रह गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस रैकेट में कितने लोग शामिल हैं. आपको बता दें कि प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

मुंबई के इस मंदिर में लगा रहता है सेलिब्रिटीज का तांता, जानें क्या है  खासियत - beliefs and interesting facts about siddhivinayak temple in mumbai  in hindi – News18 हिंदी

ये भी जानिए..................`

- इमरान हुसैन ने कोरोना योद्धा के परिजनों को दिया 1-1 करोड़ का चेक

मुंबई के इस मंदिर में लगा रहता है सेलिब्रिटीज का तांता, जानें क्या है  खासियत - beliefs and interesting facts about siddhivinayak temple in mumbai  in hindi – News18 हिंदी

इसमें वहां मंदिर में मुखदर्शन, बाप्पा के दर्शन के लिए लंबी कतार देखी जा सकती है। बताया गया है कि इस मंदिर में भगवान गणेश की पूजा, वीवीआईपी दर्शन  के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई गई है, जिसके जरिए नागरिकों को लूटा गया है. इस वेबसाइट के जरिए कुछ कर्मचारी और दलाल दर्शन के नाम पर 1000 से 3000 रुपये लेकर वीवीआईपी लाइन से दर्शन करवाने का झांसा दे रहे थे. मामला पहली बार अक्टूबर महीने में सामने आया था और उसके बाद मंदिर समिति ने आंतरिक जांच शुरू की थी. जांच के दौरान बुधवार को इस संबंध में दादर पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है. 
मुंबई के इस मंदिर में लगा रहता है सेलिब्रिटीज का तांता, जानें क्या है  खासियत - beliefs and interesting facts about siddhivinayak temple in mumbai  in hindi – News18 हिंदी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag