गाजा । गाजा में हमास के आतंकी इन दिनों लोगों को पीटकर उनसे खाना छीनकर अपनी भूख मिटा रहे हैं। इजरायली रक्षा बलों आईडीएफ और हमास के बीच लगातार संघर्ष गहराता जा रहा है। इस जंग में मरने वालों की संख्या 16 हजार पार कर गई है। सबसे ज्यादा मानवीय नुकसान गाजा में रह रहे निर्दोष फिलिस्तीनियों को उठाना पड़ा है। मरने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। हमास इस जंग में आरोप लगाता रहा है कि इजरायली सेना बड़ी क्रूरता से आम नागरिकों की हत्या कर रही है।
डब्ल्यूएचओ समेत दुनिया की कई एजेंसियां भी गाजा की हालत पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इस बीच आईडीएफ ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने दावा किया है कि गाजा में पहुंच रही अंतरराष्ट्रीय मदद को हमास आतंकी जबरन हड़प रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदूक की नोंक पर हमास आतंकी गाजा के लोगों को पीट रहे हैं और डराकर उनसे खाना और अन्य जरूरी रसद छीन रहे हैं। इजरायल रक्षा बलों ने हमास आतंकवादियों पर नागरिकों की पिटाई करने और गाजा को अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिलने वाली मानवीय सहायता चुराने का आरोप लगाया।
आईडीएफ ने कहा कि हमास के लिए गाजा के लोग कुछ काम के नहीं हैं। आईडीएफ द्वारा एक्स पर जारी वीडियों में आम लोगों को बंदूकधारियों द्वारा पीटते हुए दिखाया गया है। दावा किया गया है कि वे हमास के आतंकी हैं। आईडीएफ ने यह भी कहा कि अल-मवासी गाजा का वो इलाका है, जहां इजरायली सेना ने कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की है। हालांकि इजरायल का दावा है कि हमास इन ठिकानों पर आम नागरिकों पर जुल्म कर रहा है और मिल रही मानवीय सहायता को जबरिया छीन रहा है।