आरटीओ कांस्टेबल की नौकरी छोड़कर करोड़ों रुपए की संपत्ति का मालिक बनने वाले सौरभ शर्मा इस समय दुबई में हैं। कहा जा रहा है कि उनके पास मिली संपत्ति अकेले उनकी नहीं है। कांग्रेस इसे परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला बता रही है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है। वहीं सौरभ को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भड़क गए।
परिवहन विभाग में आठ साल पहले 2016 में अनुकंपा नियुक्ति पर भर्ती हुए सौरभ शर्मा अकूत बेनामी संपत्ति के मालिक हैं। वे अब अपने परिवार के साथ दुबई में हैं। इस बीच ग्वालियर आए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सिंह से जब सौरभ के बारे में सवाल किया गया तो वे मीडिया पर भड़क गए। इस बीच कांग्रेस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
सोना और नकदी मिलने से एजेंसियां हैरान परिवहन विभाग में साधारण सिपाही पद से इस्तीफा देकर काली कमाई का बादशाह बने सौरभ के घर और कार में करोड़ों की नकदी और 54 किलो सोना मिलने से जांच एजेंसियां हैरान हैं।
दावा किया गया है कि इतनी बड़ी मात्रा में माल लोकायुक्त और आयकर द्वारा की गई छापेमारी में भी बरामद नहीं हुआ। ग्वालियर से अपना काम शुरू करने वाले सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का चहेता बनने में जरा भी समय नहीं गंवाया और इसके बाद वह मंत्रियों और नेताओं की गोद में जाकर बैठ गया।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
रियल एस्टेट कारोबार से लेकर होटल कारोबार तक, उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में कदम रखा। भोपाल में सत्ता के गलियारों में भी उनकी मजबूत पकड़ थी। बताया जा रहा है कि सौरभ के यहां से बरामद माल सिर्फ उनका नहीं है।
सौरभ शर्मा का ग्वालियर के विनय नगर सेक्टर 2 में मेन रोड पर आलीशान मकान है। सौरभ का परिवार प्रदेश के एक ताकतवर कांग्रेस नेता का करीबी था। सौरभ की मां उमा शर्मा कांग्रेस नेता थीं। पत्नी दिव्या तिवारी शर्मा पहले थंप डांस एकेडमी चलाती थीं और सिटी सेंटर के एक स्कूल में पढ़ाती थीं।
परिवार में एक और भाई गौरव शर्मा हैं, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लोक सेवक के पद पर कार्यरत हैं। पिता डॉ. आरके शर्मा सेंट्रल जेल में डॉक्टर थे और करीब आठ साल पहले हृदय रोग के चलते उनकी मौत हो गई थी। सिटी सेंटर ग्वालियर की जिस बड़ी बिल्डिंग में पब और दूसरी गतिविधियां चल रही हैं, वह सौरभ की है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। आयकर विभाग की कार्रवाई में 54 किलो सोना और 9 करोड़ 86 लाख रुपए मिलने पर सुर्खियों में आए परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा से उनके करीबी संबंधों के सवाल पर राजपूत आपा खो बैठे।
पहले तो उन्होंने सौरभ शर्मा के सवालों को टालने की कोशिश की। परिवहन मंत्री रहते सौरभ शर्मा को आपकी सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने गुस्से में कहा, ऐसा किसने कहा। इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और कहा कि इसकी जांच होनी
चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि आप पर आरोप है कि परिवहन मंत्री रहते हुए आप सौरभ शर्मा के करीबी थे। इस पर गोविंद सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश में हजारों कर्मचारी काम करते हैं, कौन क्या कर रहा है, यह जांच का विषय है। इसके बाद मंत्री आगे बढ़ गए।
कांग्रेस ने सौरभ शर्मा के पास मिली अकूत संपत्ति को लेकर परिवहन विभाग में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में कांग्रेस मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है।