रोम। रोम के टिवोली इलाके में स्थित एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत् हो गई जबकि करीब दो सौ लोगों को बचाने में कामयाबी मिली है। कई मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। इसमें एक प्रेग्नेंट महिला के अलावा कई बच्चे शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। महिलाओं की उम्र 76 से 86 के बीच थी। अस्पताल में आग क्यों और कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
टिवोली के मेयर ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि इवानजेलिस्ट हॉस्पिटल में आग क्यों और कैसे लगी, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। मरीजों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, शिफ्ट किए गए लोगों में सात बच्चे और कई नवजात शामिल थे। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने में थोड़ी देरी हुई। मेयर ऑफिस में इस बात को स्वीकार किया कि इसमें हल्की देरी हुई। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।