- पीएम मोदी ने की भारत-दक्षिण को‎रिया के संबंधों की सराहना

पीएम मोदी ने की भारत-दक्षिण को‎रिया के संबंधों की सराहना


नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत व दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की सराहना की है। उन्होंने बताया ‎कि इन संबंधों को 50 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने भारत और दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों को लेकरएक्स पर एक पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों की रविवार को सराहना करते हुए इसे आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा बताया। 

मोदी ने की भारत-दक्षिण कोरिया संबंधों की सराहना, इसे आपसी सम्मान, साझा  मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा बताया - Amrit Vichar

ये भी जानिए..........

- खड़गे ने दी राजगोपालाचारी की जयंती पर श्रद्धांजलि

मोदी ने की भारत-दक्षिण कोरिया संबंधों की सराहना, इसे आपसी सम्मान, साझा  मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा बताया - Amrit Vichar

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा ‎कि हम भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल मना रहे हैं। यह आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा रही है। पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और उसे विस्तार देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को काफी उत्सुक हैं। 
मोदी ने की भारत-दक्षिण कोरिया संबंधों की सराहना, इसे आपसी सम्मान, साझा  मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा बताया - Amrit Vichar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag