- 15 आईएसआईएस आतंकियों को ह‎थियार व हमास के झंडे स‎हित एनआईए ने किया गिरफ्तार

15 आईएसआईएस आतंकियों को ह‎थियार व हमास के झंडे स‎हित एनआईए ने किया गिरफ्तार


-महाराष्ट्र पुलिस और एटीएस महाराष्ट्र ने मिलकर कई स्थानों पर मारे छापे

 
नई दिल्ली। एनआईए ने आईएस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 आतं‎कियों को ‎गिरफ्तार ‎किया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस और एटीएस महाराष्ट्र के साथ ‎मिलकर शनिवार को पूरे महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई जगह छापे मारे। इसके दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के 15 गुर्गों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में कई स्व-घोषित नेता भी शामिल हैं, 

एनआईए ने 15 आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया, हथियार व हमास के झंडे जब्त  (लीड-1) - News Nation

 

जिनके पास बायथ प्रशासित करने का अधिकार है। एनआईए ने छापेमारी के दौरान 68 लाख रुपये से अधिक नकदी, आग्नेयास्त्र, तेज धार वाले हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, स्मार्टफोन, हमास के झंडे और अन्य डिजिटल उपकरण भी बरामद किए। जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआईए की टीमों ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के पडघा-बोरीवली, ठाणे, मीरा रोड और पुणे और कर्नाटक के बेंगलुरु में 44 स्थानों पर छापेमारी की और आतंक को बढ़ावा देने वाले 15 लोगों को पकड़ा है। 

एनआईए ने 15 आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया, हथियार व हमास के झंडे जब्त  (लीड-1) - News Nation

अधिकारी ने कहा कि आरोपी अपने विदेशी आकाओं के निर्देशों पर काम करते हुए आईएस के हिंसक और विनाशकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आईईडी के निर्माण सहित विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। बरामदगी में एक पिस्तौल, दो एयर गन, आठ तलवारें/चाकू, दो लैपटॉप, छह हार्ड डिस्क, तीन सीडी, 38 मोबाइल फोन, 10 मैगजीन किताबें, 68,03,800 रुपये नकद और 51 हमास के झंडे शामिल हैं।

एनआईए ने 15 आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया, हथियार व हमास के झंडे जब्त  (लीड-1) - News Nation

ये भी जानिए..........

- संकल्प यात्रा को लेकर जेपी नड्डा ने की भाजपा विधायकों से वर्चुअली बात

 एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी, आईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल के सभी सदस्य, पडघा-बोरीवली से काम कर रहे थे, जहां उन्होंने पूरे भारत में आतंक और हिंसा फैलाने की साजिश रची थी।यह भी पता चला है ‎कि आरोपियों ने हिंसक जिहाद, खिलाफत, आईएस आदि का रास्ता अपनाते हुए देश की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने का लक्ष्य रखा था। अधिकारी ने कहा कि इसकी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी ने ग्रामीण क्षेत्र ‎के ठाणे के पडघा गांव को मुक्त क्षेत्र और अल शाम के रूप में स्वयं घोषित किया था।

एनआईए ने 15 आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया, हथियार व हमास के झंडे जब्त  (लीड-1) - News Nation

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag