नई दिल्ली । शानदार कार क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल 16 जनवरी 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में डिजाइन को शानदार तरीके से बदला गया है। कार में नए एलईडी हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे।इसी के साथ बड़ा रेडिएटर ग्रिल, नई एलईडी टेल लाइट भी इसमें दी जाएगी। इसी के साथ पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल डिजाइन दिया जाएगा। कार को पैरामीट्रिक डायनेमिक डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है।
एसयूवी में नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे जो 18 इंच तक होंगे। कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि कार की कलर थीम नई होगी और अपहॉल्स्ट्री को भी बदला जाएगा। कार में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाएगा। फिलहाल कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन आता है। ये इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाता है जो 114 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं नया इंजन 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। क्रेटा के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।वहीं 10.25 इंच का ही इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कार में अब आपको फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स दी जाएंगी। क्रेटा में फिलहाल आ रहा इंजन कंटीन्यू किया जाएगा, हालांकि इसमें एक और नया इंजन भी पेश किया जाएगा।