- क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल होगा लांच

क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल होगा लांच


-अब मिलेगा 20 से और ज्यादा माइलेज


नई दिल्ली । शानदार कार क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल 16 जनवरी 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में डिजाइन को शानदार तरीके से बदला गया है। कार में नए एलईडी हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे।इसी के साथ बड़ा रेडिएटर ग्रिल, नई एलईडी टेल लाइट भी इसमें दी जाएगी। इसी के साथ पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल डिजाइन दिया जाएगा। कार को पैरामीट्रिक डायनेमिक डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। 

Hyundai Creta Facelift से उठा पर्दा, देखें हुंडई क्रेटा की नई तस्वीरें,  जानें कब होगी लॉन्च - hyundai creta facelift launch date price features new  hyundai creta 2022 giias ssnd – News18 हिंदी

 

एसयूवी में नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे जो 18 इंच तक होंगे। कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि कार की कलर थीम नई होगी और अपहॉल्‍स्ट्री को भी बदला जाएगा। कार में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले दिया जाएगा। फिलहाल कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन आता है। ये इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

 

ये भी जानिए...................

Hyundai Creta Facelift से उठा पर्दा, देखें हुंडई क्रेटा की नई तस्वीरें,  जानें कब होगी लॉन्च - hyundai creta facelift launch date price features new  hyundai creta 2022 giias ssnd – News18 हिंदी

- नई कैबिनेट की प्रथम बैठक होगी उज्जैन में

वहीं कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाता है जो 114 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं नया इंजन 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। क्रेटा के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।वहीं 10.25 इंच का ही इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कार में अब आपको फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स दी जाएंगी। क्रेटा में फिलहाल आ रहा इंजन कंटीन्यू किया  जाएगा, हालांकि इसमें एक और नया इंजन भी पेश किया जाएगा। 

Hyundai Creta Facelift से उठा पर्दा, देखें हुंडई क्रेटा की नई तस्वीरें,  जानें कब होगी लॉन्च - hyundai creta facelift launch date price features new  hyundai creta 2022 giias ssnd – News18 हिंदी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag