- रूस और यूक्रेन ने ड्रोन से एक-दूसरे के ठिकानों पर ‎किए हमले

रूस और यूक्रेन ने ड्रोन से एक-दूसरे के ठिकानों पर ‎किए हमले


कीव । रूस और यूक्रेन ने लगातार दूसरे दिन एक-दूसरे के ठिकानों पर 12 से अधिक ड्रोन हमले किए। इस दौरान यूक्रेन ने रूस के एक सैन्य हवाई अड्डे को निशाना बनाया जबकि काला सागर तट के निकट ड्रोन का मलबा गिरने से यूक्रेन का एक नागरिक मारा गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ पर जारी एक संदेश में कहा कि दक्षिण-पश्चिमी रूस के तीन क्षेत्रों में रात में यूक्रेन के कम से कम 35 ड्रोन को मार गिराया गया है।

Russia Ukraine War: ईयू का फंड रुकने के बाद रूस-यूक्रेन ने एक दूसरे पर किए  ड्रोन हमले, बम धमाके में 26 घायल - After EU funds stopped Russia and Ukraine  carried out

 

 वहीं एक रूसी टेलीग्राम चैनल के अनुसार यूक्रेन द्वारा निशाना बनाए गए रूसी ठिकानों में उसका एक सैन्य हवाई अड्डा भी शामिल है, जहां बमवर्षक विमान रखे जाते हैं। हालां‎कि चैनल ने मकानों के ऊपर से उड़ते ड्रोन का लघु वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया कि यह रूसी शहर मोरोजोवस्क का है। इसी शहर में स्थित रूसी सैन्य हवाई अड्डे पर रूस के वायुसेना की 559वीं ‘बॉम्बर एविएशन रेजिमेंट’ भी तैनात है।

Russia Ukraine War: ईयू का फंड रुकने के बाद रूस-यूक्रेन ने एक दूसरे पर किए  ड्रोन हमले, बम धमाके में 26 घायल - After EU funds stopped Russia and Ukraine  carried out

ये भी जानिए...................

- श्रीलंका को आर्थिक मंदी से मुक्ति दिलाने आईएमएफ का कोई विकल्प नहीं

इस हमले के बाद रूस के रोस्तोव प्रांत के गवर्नर वसीली गोलुबेव ने एक अलग बयान में मोरोजोवस्क और पश्चिम में एक अन्य शहर के पास बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लेकिन सैन्य हवाई अड्डे का जिक्र नहीं किया। गोलुबेव ने कहा कि अधिकतर ड्रोन मार गिराए गए हैं और कोई भी इसमें हताहत नहीं हुआ। उन्होंने नुकसान को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी। हालां‎कि यूक्रेन की वायुसेना ने रविवार को कहा कि उसने दक्षिणी और पश्चिमी यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा रात में भेजे गए 20 ईरान निर्मित ड्रोन को मार गिराया है।
Russia Ukraine War: ईयू का फंड रुकने के बाद रूस-यूक्रेन ने एक दूसरे पर किए  ड्रोन हमले, बम धमाके में 26 घायल - After EU funds stopped Russia and Ukraine  carried out

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag