- बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए सेना की तैनाती को लेकर मिली मंजूरी

बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए सेना की तैनाती को लेकर मिली मंजूरी


ढाका । बांग्लादेश में सात जनवरी 2024 को होने वाले आम चुनाव से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना की टुकड़ियों को तैनात किया जाएगा। बांग्लादेश चुनाव आयोग के सचिव मोहम्मद जहांगीर आलम ने बताया कि राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आगामी आम चुनाव के दौरान सेना की तैनाती को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। श्री आलम ने कहा कि सेना के जवानों को एक बल के रूप में तैनात किया जाएगा।

President gives nod to army deployment in JS election

ये भी जानिए...................

President gives nod to army deployment in JS election

- 16 जैतून के पेड़ों को लोग मानते है जीवित चमत्कार

यह निर्णय राष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल के बीच हुई बैठक में लिया गया। इसके पहले, आयोग ने बढ़ते राजनीतिक तनाव की पृष्ठभूमि में सात जनवरी के आम चुनाव की तैयारी के लिए 29 दिसंबर से 13 दिनों के लिए देश भर में सैनिकों को तैनात करने की अपनी योजना की घोषणा की थी।सत्तारुढ़ एएल पार्टी के महासचिव ओबैदुल कादर ने कहा कि वह जातीय पार्टी और अन्य गठबंधन सहयोगियों के साथ कुछ सीटें साझा करनेवाले हैं, और इसतरह निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवारों को वापस ले सकते हैं। 

President gives nod to army deployment in JS election

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag