- सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे : जीतू पटवारी

सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे : जीतू पटवारी


पीसीसी अध्यक्ष ने कहा-लोस चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता


भोपाल ।  नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने हैं। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत से पार्टी की मजबूती के लिए जुटें। यह समय चुनौतियों को अवसर में बदलने का है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद जीतू पटवारी बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी सहित मीडिया की टीम काम करती रहेगी।

Jitu Patwari To Offer Prayers At Ujjan Mahakal Mandir Before Taking Charge  Of Pcc | MP Politics: महाकाल के दर्शन के बाद पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण  करेंगे जीतू पटवारी, यह है

 

 कार्यकर्ताओं से भेंट के दौरान पटवारी ने कहा कि हम प्रदेश की जनभावनाओं के अनुरूप एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। भाजपा सरकार के जनविरोधी निर्णयों पर सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे। जिस तरह हमने विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत और एकजुटता के साथ काम किया, उससे पार्टी के नेतागण अनभिज्ञ नहीं है। हमारे सामने चुनौतियां बहुत हैं

MP कांग्रेस चीफ बनने के बाद क्या बोले जीतू पटवारी, गुटबाजी पर दिया बड़ा  बयान | madhya pradesh congress president jitu patwari says Congress  ideology will reach every home there is no

 

ये भी जानिए..........

- राम कथामृत जीवन को दिव्यता प्रदान करती है : शांतनु महाराज -

हम सबको आगे एकजुटता के साथ संघर्ष करने की आवश्यकता है। पटवारी ने कहा कि भाजपा ने सरकार तो बना ली है, लेकिन जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा कराने के लिए हम सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे। भाजपा ने लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये, 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, तीन हजार 100 रुपये धान और दो हजार 700 रुपये गेहूं का समर्थन मूल्य देने का किसानों से वादा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है और हमें फिर से पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए अभी से तैयार होकर काम करना है। 
कौन हैं जीतू पटवारी? चुनाव हारे, फिर भी कांग्रेस ने दिखाया भरोसा, सौंप दी  मध्य प्रदेश की कमान - Who is jitu patwari madhya pradesh new congress chief  after kamal nath –

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag