- मृतका रीना के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी दिल्ली मेट्रो

मृतका रीना के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी दिल्ली मेट्रो


नई दिल्ली ।  मेट्रो की गेट में साड़ी फंसने से हुई महिला की मौत के हफ्तेभर बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मृतका के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। इसके अलावा डीएमआरसी ने मृतका के दोनों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाने का फैसला किया है।

दिल्ली मेट्रो में साड़ी फंसने से हुई महिला की मौत पर मिलेगा मुआवजा, DMRC घर  वालों को देगा 15 लाख रुपये - DMRC will give compensation of Rs 15 lakh to  the

 

 इसके लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। इस मामले में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी निर्देश दिया है कि बच्चों की देखभाल और शिक्षा दिल्ली मेट्रो प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाए। 14 दिसंबर को रेड लाइन पर इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर महिला यात्री हादसे का शिकार हुई थी। 16 दिसंबर को अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

दिल्ली मेट्रो में साड़ी फंसने से हुई महिला की मौत पर मिलेगा मुआवजा, DMRC घर  वालों को देगा 15 लाख रुपये - DMRC will give compensation of Rs 15 lakh to  the

ये भी जानिए..........

- पूछ रही मां आखिर मेरी बिटिया कब मिलेगी ?

दिल्ली मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि मेट्रो रेलवे दावे की प्रक्रिया नियम 2017 के प्रावधानों के तहत मृतका रीना के परिजन को पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा मृतका के बच्चों को मानवीय सहायता के रूप में 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी। चूंकि मृतका के दोनों बच्चे अभी नाबालिग हैं, ऐसे में यह राशि किसे दी जाएगी, इसके लिए मेट्रो कानूनी सलाह ले रही है।
दिल्ली मेट्रो में साड़ी फंसने से हुई महिला की मौत पर मिलेगा मुआवजा, DMRC घर  वालों को देगा 15 लाख रुपये - DMRC will give compensation of Rs 15 lakh to  the

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag