ग्वालियर /बैनशाला एजुकेशन द्वारा शहर के फूल बाग स्थित डीडी मॉल में 24 दिसंबर से तीसरी ऑल इंडिया ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू होगी। इस प्रतियोगिता के मुकाबले दो दिन चलेंगे जिसमें खिलाड़ियों को 71,000 रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।
संस्था के अध्यक्ष मयंक मिश्रा ने बताया कि ये प्रतियोगिता शतरंज के वरिष्ठ खिलाड़ी आरके मिश्रा की स्मृति में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता 9 चरणों में खेली जाएगी जिसमें सभी रेटेड खिलाड़ियों के साथ अन्य शहरों से आए खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।