पटना । बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर वो कहते कि कुछ विशेष जाति के लोग ही नाला साफ कर रहे हैं। यूपी और बिहार के लोग दक्षिड़ में इस तरह का काम करते हैं तो ये निंदनीय है।उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर डीएमके नेता दयानिधि मारन के विवादित बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है। तेजस्वी ने डीएमके सांसद के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिहार-यूपी के मजदूर लोगों की डिमांड होती है और अगर वो न जाएं तो दूसरों राज्यों की जिंदगी ठप हो जाएगी।
करुणानिधि की पार्टी डीएमके सामाजिक न्याय में विश्वास करती है। अगर उनके दल के कोई भी नेता बिहार और यूपी के बारे में कुछ भी बोले हैं तो ये बहुत निंदा करने वाली बात है। इससे हमलोग सहमत नहीं हैं। बिहार और यूपी के मजदूर लोगों की पूरे देश में डिमांड होती है। अगर वो न जाएं तो दूसरे राज्यों की जिंदगी ठप हो जाएगी। ये बात लोगों को समझनी चाहिए। बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर वो कहते कि कुछ विशेष जाति के लोग ही नाला साफ कर रहे हैं तो एक बात होती कि एक जाति के लोग ही नाला साफ क्यों कर रहे हैं। उनका कहना है कि यूपी और बिहार के लोग आकर हमारे यहां इस तरह का काम करते हैं तो ये निंदनीय है। इसलिए हम सब लोग इसकी निंदा करते हैं। इस तरह के बयान से दूसरे राज्यों के नेताओं को चाहे कोई भी दल में हो बचना चाहिए।