- स्टीयरिंग-छोड़ो आंदोलन का भोपाल में नहीं दिखा असर

स्टीयरिंग-छोड़ो आंदोलन का भोपाल में नहीं दिखा असर

  • - ड्राइवर महासंघ ने कहा- किसी के झांसे में नहीं आना


  • भोपाल। हिट एंड रन कानून को लेकर जहां एक तरफ ड्राइवर्स हड़ताल से लौट गए हैं तो दूसरी तरफ ड्राइवर महासंघ और मोटर मजदूर संघ द्वारा स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन रविवार से शुरू किया गया है। हालांकि, भोपाल में इसका असर बहुत अधिक दिखाई नहीं दिया। शनिवार देर रात नादरा बस स्टैंड पर ड्राइवर्स की बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि शहर के चारों बस स्टैंड से रविवार को कोई भी ड्राइवर गाड़ी नहीं निकालेगा। जिसको लेकर सुबह नादरा, आईएसबीटी, हलालपुर आदि जैसे बस स्टैंड पर इक्का दुक्का ड्राइवर्स ने ही अपनी गाड़ी छोड़ी, अधिकतर ड्राइवर गाड़ी चलाते दिखे। वहीं शहर में रेड बसें भी सुबह से ही सडक़ों पर दौडऩे लगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ड्राइवर्स से अपील की है कि वह किसी भी असंगठित एवं शरारती तत्व इस तरह से माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर यह निर्णय लिया गया है कि सुबह बस नहीं निकालेंगे। वहीं बस मालिकों का कहना है कि सुबह बसें चलेंगी है। भोपाल के बस ऑपरेटर सुरेंद्र तनवानी ने कहा कि भोपाल में इस आंदोलन का कोई असर नहीं है, कोई भी ड्राइवर हड़ताल पर नहीं है। कुछ असंगठित और शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए मैं ड्राइवर्स से अनुरोध करूंगा कि वे बहकावे में नहीं आएं, क्योंकि केंद्र सरकार इस मामले में अपना पक्ष साफ कर चुकी है। इसे अभी लागू नहीं किया जा रहा है, सोच विचार के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।

ट्रांसपोटर्स ने हमें किया गुमराह


मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ के उपाध्यक्ष श्रवण मिश्रा ने बताया कि अभी तक हिट एंड रन से संबंधित नए कानून की वापसी नहीं हुई है। हमें एसोसिएशन द्वारा गुमराह किया गया। इसे बस कुछ दिनों के लिए लागू नहीं करने की बात सामने आई है। इसलिए हम एक बार फिर से आवाज उठाएंगे। जिसको लेकर यह स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू किया जा रहा है। मैं ड्राइवर्स से अपील करता हूं कि वे किसी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन नहीं करें। कहीं भी सडक़ों आदि पर इक_ा नहीं हों। सिर्फ अपनी गाड़ी को मालिक के पास या कहीं और सुरक्षित खड़ी कर दें। जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक हमें गाड़ी नहीं चलानी है।

ये भी जानिए...........

- वन विभाग में वेतन विसंगति से कर्मचारी परेशान

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag