22 जनवरी को बैरागढ़ में हर घर पांच दीपक जलेंगे और 24 घंटे की अखंड रामधुन होगी। संत हिरदाराम के उत्तराधिकारी संत सिद्धभाऊ ने नागरिकों से घरों और प्रतिष्ठानों में दीप जलाने की अपील की है। वहीं यहां के मंदिरों व घरों में भी 24 घंटे अखंड रामधुन का आयोजन किया जाएगा। रामधुन आयोजन समिति के सेवादार टीडी आडवानी और अनिल चोटरानी ने बताया कि नगर में 22 जनवरी को 24 घंटे अखंड रामधुन कार्यक्रम साधु वासवानी स्कूल परिसर में आयोजित होगा। सुबह 9 से शाम 6 बजे तक महिलाएं और शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 9 बजे तक पुरुष श्रद्धालु रामधुन लगाएंगे।
करुणाधाम मंदिर के महंत सुदेश शांडिल्य ने बताया कि भोपाल में जितने भी महंतों को आमंत्रण मिला है वे सभी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग ले रहे। केवल वे नहीं जा रहे हैं। वे भोपाल में मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम उत्सव धूमधाम से मनाएंगे। मंदिर में रामधुन का आयोजन होगा, मंदिर परिसर को आयोध्या धाम की तरह सजाया जाएगा। इस अवसर पर आतिशबाजी होगी।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जाने का सौभाग्य राजधानी के नौ संतों को मिला है। इनमें गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास, पीतांबरा पीठ कोटरा के महंत रवींद्र दास, बड़ा उदासीन अखाड़ा के महंत अनिला नंद, मरघटिया महावीर मंदिर के महंत कन्हैया दास, कमाली मंदिर के महंत राधा मोहन दास, खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत जगदीश दास, रेलवे कॉलोनी पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामभूषण दास, सितारी बाबा मंदिर 5 नंबर के महंत रामदास और करुणाधाम के महंत शांडिल्य त्यागी शामिल हैं। करुणाधाम के महंत शांडिल्य भोपाल में रहकर जिम्मेदारी संभालेंगे। भोपाल से जाने वाले संतों का कहना है कि उन्हें रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने का मौका मिल रहा है। यह उनका सौभाग्य है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा श्रीराम भक्त जगह-जगह जाकर पीले चावल देकर लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। निमंत्रण कार्ड भी दिए जा रहे हैं।