- रामलला की प्रतिष्ठा पर भोपाल में भी होंगे कार्यक्रम

रामलला की प्रतिष्ठा पर भोपाल में भी होंगे कार्यक्रम

  • - करुणाधाम मंदिर और संत नगर में होगी अखंड रामधुन, मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना


  • भोपाल। अयोध्या में बनकर तैयार भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजधानी में भी उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 22 जनवरी को राजधानी के प्रत्येक मंदिर और आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम किए जाएंगे। शाम को दीपावली जैसा नजारा होगा। वहीं संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में अखंड रामधुन लगाई जाएगी। इसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। उधर, रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शहर के संतों को भी आमंत्रित किया गया है।

Program in Bhopal on the prestige of Ramlala | रामलला की प्रतिष्ठा पर भोपाल  में कार्यक्रम: करुणाधाम मंदिर और संत नगर में होगी अखंड रामधुन, मंदिरों में  विशेष ...

22 जनवरी को बैरागढ़ में हर घर पांच दीपक जलेंगे और 24 घंटे की अखंड रामधुन होगी। संत हिरदाराम के उत्तराधिकारी संत सिद्धभाऊ ने नागरिकों से घरों और प्रतिष्ठानों में दीप जलाने की अपील की है। वहीं यहां के मंदिरों व घरों में भी 24 घंटे अखंड रामधुन का आयोजन किया जाएगा। रामधुन आयोजन समिति के सेवादार टीडी आडवानी और अनिल चोटरानी ने बताया कि नगर में 22 जनवरी को 24 घंटे अखंड रामधुन कार्यक्रम साधु वासवानी स्कूल परिसर में आयोजित होगा। सुबह 9 से शाम 6 बजे तक महिलाएं और शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 9 बजे तक पुरुष श्रद्धालु रामधुन लगाएंगे।

Program in Bhopal on the prestige of Ramlala | रामलला की प्रतिष्ठा पर भोपाल  में कार्यक्रम: करुणाधाम मंदिर और संत नगर में होगी अखंड रामधुन, मंदिरों में  विशेष ...

रुणाधाम मंदिर में रामधुन और आतिशबाजी


करुणाधाम मंदिर के महंत सुदेश शांडिल्य ने बताया कि भोपाल में जितने भी महंतों को आमंत्रण मिला है वे सभी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग ले रहे। केवल वे नहीं जा रहे हैं। वे भोपाल में मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम उत्सव धूमधाम से मनाएंगे। मंदिर में रामधुन का आयोजन होगा, मंदिर परिसर को आयोध्या धाम की तरह सजाया जाएगा। इस अवसर पर आतिशबाजी होगी।

Program in Bhopal on the prestige of Ramlala | रामलला की प्रतिष्ठा पर भोपाल  में कार्यक्रम: करुणाधाम मंदिर और संत नगर में होगी अखंड रामधुन, मंदिरों में  विशेष ...

संतों को मिला आमंत्रण


रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जाने का सौभाग्य राजधानी के नौ संतों को मिला है। इनमें गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास, पीतांबरा पीठ कोटरा के महंत रवींद्र दास, बड़ा उदासीन अखाड़ा के महंत अनिला नंद, मरघटिया महावीर मंदिर के महंत कन्हैया दास, कमाली मंदिर के महंत राधा मोहन दास, खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत जगदीश दास, रेलवे कॉलोनी पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामभूषण दास, सितारी बाबा मंदिर 5 नंबर के महंत रामदास और करुणाधाम के महंत शांडिल्य त्यागी शामिल हैं। करुणाधाम के महंत शांडिल्य भोपाल में रहकर जिम्मेदारी संभालेंगे। भोपाल से जाने वाले संतों का कहना है कि उन्हें रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने का मौका मिल रहा है। यह उनका सौभाग्य है।

Program in Bhopal on the prestige of Ramlala | रामलला की प्रतिष्ठा पर भोपाल  में कार्यक्रम: करुणाधाम मंदिर और संत नगर में होगी अखंड रामधुन, मंदिरों में  विशेष ...

विहिप कार्यकर्ता घर-घर जाकर दे रहे पीले चावल


विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा श्रीराम भक्त जगह-जगह जाकर पीले चावल देकर लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। निमंत्रण कार्ड भी दिए जा रहे हैं।

ये भी जानिए...........

- मध्यप्रदेश और मध्यांचल भवन का किराया देना भूल गए माननीय

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag