- मध्यप्रदेश और मध्यांचल भवन का किराया देना भूल गए माननीय

मध्यप्रदेश और मध्यांचल भवन का किराया देना भूल गए माननीय

  • - विधायकों पर 200 से लेकर 2.65 लाख तक का बकाया


  • भोपाल। राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि नेताओं की जेबें खाली रहती हैं। इसका ताजा उदाहरण मप्र में सामने आया है। यहां के माननीय दिल्ली में स्थिति मध्यप्रदेश और मध्यांचल भवन में ठहरे और खाए लेकिन उसका भुगतान करना भूल गए। विधानसभा चुनाव के दौरान मप्र भवन के अपर आवासीय आयुक्त प्रकाश उन्हाले ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को पत्र लिखकर बकायेदार प्रत्याशियों की सूची भेजी थी। इसमें 200 रुपए से लेकर 2.65 लाख तक विधायकों से लेना बकाया था।गौरतलब है कि मप्र के जनप्रतिनिधियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में मध्यप्रदेश और मध्यांचल भवन है। जब भी माननीय दिल्ली दौरे पर होते हैं वे यहां आकर ठहरते हैं।

दिल्ली में नया मध्य प्रदेश भवन बनकर तैयार, 6 फ्लोर और 104 कमरे, पांच सितारा  सुविधाएं देखकर आप भी कहेंगे वाह! - new madhya pradesh bhawan ready in delhi  cm shivraj singh

 

यहां ठहरने और खाने का बहुत कम पैसा लिया जाता है। इसके बावजूद कई विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों, मंत्रियों ने पैसा जमा नहीं कराया। पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया पर सबसे ज्यादा 2,65,200 रुपए बकाया हैं। मप्र भवन के अपर आवासीय आयुक्त प्रकाश उन्हाले ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को पत्र लिखकर बकायेदार प्रत्याशियों की सूची भेजी थी। इसमें 200 रुपए से लेकर 2.65 लाख तक विधायकों से लेना बकाया था। हाल ही में इंदौर में बकाया वसूली की फाइल चल पड़ी। फेहरिस्त में दो पूर्व विधायक हैं। दोनों ही राऊ के हैं। जीतू पटवारी पर 12,200 तो जीतू जिराती को महज 2 हजार रुपए देने हैं। अब दोनों से बकाया राशि जमा कराने का आग्रह किया जाएगा।
दिल्ली में नया मध्य प्रदेश भवन बनकर तैयार, 6 फ्लोर और 104 कमरे, पांच सितारा  सुविधाएं देखकर आप भी कहेंगे वाह! - new madhya pradesh bhawan ready in delhi  cm shivraj singh

 

महेंद्र सिंह सिसौदिया पर सबसे अधिक बकायामध्यप्रदेश भवन व मध्यांचल भवन में प्रदेश के अतिथि जैसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व राजनीतिक दलों के सदस्यों आदि को आवास उपलब्ध कर किराया लिया जाता है। दोनों भवनों में कुछ अतिथियों का किराया वर्षों से लंबित है। दिल्ली से कई बार बकायादारों को फोन कर सूचना दी।

 

दिल्ली में नया मध्य प्रदेश भवन बनकर तैयार, 6 फ्लोर और 104 कमरे, पांच सितारा  सुविधाएं देखकर आप भी कहेंगे वाह! - new madhya pradesh bhawan ready in delhi  cm shivraj singh

पत्र भी लिखे गए, लेकिन पैसे जमा नहीं हुए। कुछ ने तो देने से भी इनकार कर दिया। इसके चलते अब प्रशासनिक स्तर से पैसा वसूल किया जाना है। जांच के दौरान जिन्होंने पैसा जमा कर दिया है उनकी जानकारी भोपाल भेजी जाएगी। प्रदेश में सबसे अधिक पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया पर बकाया है। उन पर 2,65,200 रूपए बकाया है। इनके अलावा नारायण त्रिपाठी पर 1,85,550, दिलीप गुर्जर पर 68,000, जगदीश देवड़ा पर 29,000, बाला बच्चन पर 15,600, एचएस बब्बू पर 14,200, ओपी सकलेचा पर 13,000, बीएस यादव पर 13,000, मनोज अग्रवाल पर 12,200, जीतू पटवारी पर 2,200 और  कुणाल चौधरी पर 10,500 रूपए बकाया है। वहीं 1000 से लेकर 8300 रुपए बकायादारों की सूची में 29 नाम हैं।

ये भी जानिए...........

- स्टीयरिंग-छोड़ो आंदोलन का भोपाल में नहीं दिखा असर

 इनमें कमलेश्वर पटेल, रघुराजसिंह कंसाना, राजेंद्र शुक्ला, लालसिंह आर्य विजेंद्रसिंह मलहेड़ा, गिरीश गौतम, राकेश सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, राम दोगरे, नरेंद्र बिरथरे, रघुवीरसिंह, रामेश्वर शर्मा, पीएस तोमर, मुकेश नायक, रंजना बघेल, जयंत मलैया, गोविंद सिंह, जीतू जिराती, विजय पालसिंह, जालमसिंह पटेल, राजवर्धन सिंह, पीसी शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, जय सिंह, गणपत पटेल, महेश परमार, करणसिंह वर्मा, ओपीएस भदौरिया और भुपेंद्रसिंह शामिल हैं। वहीं हजार रुपए से भी कम किराया जमा नहीं करने वालों में मोहन सिंह बुंदेला, ध्रुवनारायण सिंह, नरेंद्रसिंह कुशवाह, रामबाई सिंह, सुधा जैन, इमरती देवी, चेतराम मनेकर, केके श्रीवास्तव, रामनिवास रावत के नाम हैं।

दिल्ली में नया मध्य प्रदेश भवन बनकर तैयार, 6 फ्लोर और 104 कमरे, पांच सितारा  सुविधाएं देखकर आप भी कहेंगे वाह! - new madhya pradesh bhawan ready in delhi  cm shivraj singh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag