इछावर । मध्य प्रदेश के इछावर से सागौन लकड़ी की तस्करी करने के वन विभाग की टीम ने सागौन की सिल्लियां बरामद की हैं। पुलिस फरार तस्कारों की तलाश कर रही है। बीती देर रात ब्रिजिशनगर की वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयशर ट्रक और एक कार से सागौन लकड़ियों की तस्करी की जा रही है।
जिस पर कार्रवाई करते हुए देर रात 3 बजे अलग-अलग स्थान पर घेराबंदी कर वाहनों से सिल्लियां बरामद कर वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से भागने में कामयब हुए। वन विभाग की टीम के अनुसार जब्त की गई सागौन सिल्लियां की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।