- भारत भ्रमण पर ‎निकले सीजेआई चंद्रचूड़, चुनौ‎तियों का समाधान पाने गांव-गांव घूम रहे

भारत भ्रमण पर ‎निकले सीजेआई चंद्रचूड़, चुनौ‎तियों का समाधान पाने गांव-गांव घूम रहे


नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ इन ‎दिनों गांव-गांव घूमकर चुनौ‎तियों का समाधान पाने की को‎शिश कर रहे हैं। उन्होंने मंदिरों पर लगे ध्वजों से प्रेरणा लेते हुए शनिवार को जिला अदालत के वकीलों से इस तरह से कार्य करने का आग्रह किया कि आने वाली पीढ़ियों तक ‘न्याय की ध्वजा’ फहराती रहे। वह इन दिनों भारत भ्रमण पर हैं। मी‎डिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि वह न्यायपालिका के सामने आने वाली चुनौतियों को समझने और समाधानों की पहचान करने के लिए ‘महात्मा गांधी के जीवन और आदर्शों से प्रेरित होकर’ विभिन्न राज्यों का दौरा करना शुरू कर दिया है। 

खराब संविधान भी अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन...,' CJI चंद्रचूड़ ने अमेरिका  में की अंबेडकर की तारीफ - Even bad Constitution turns out to be good if  those running it are

 

उन्होंने कहा कि उनकी दो दिवसीय गुजरात यात्रा उसी प्रयास का हिस्सा थी। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने पिछले एक साल में विभिन्न राज्यों का दौरा करने की कोशिश की ताकि मैं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों और जिला न्यायपालिका के अधिकारियों से मिल सकूं, उनकी समस्याओं को सुन सकूं और इस तरह, हम न्यायपालिका के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान ढूंढ सके। 

ये भी जानिए...........

खराब संविधान भी अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन...,' CJI चंद्रचूड़ ने अमेरिका  में की अंबेडकर की तारीफ - Even bad Constitution turns out to be good if  those running it are

- बच्ची हंसती रही और डॉक्टर्स ने कर दिया ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

सीजेआई ने कहा ‎कि मैं उनकी समस्याओं को समझने और प्रभावी समाधानों की पहचान करने में सक्षम हूं।’ उन्होंने कहा ‎कि उनके दौरे का उद्देश्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और जिला न्यायपालिका के अधिकारियों के साथ भारतीय न्यायपालिका की उपलब्धियों को साझा करना भी है। गौरतलब है कि शनिवार को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने राजकोट में एक नए जिला न्यायालय भवन का उद्घाटन किया। बताया गया ‎कि राजकोट में जामनगर रोड पर 110 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए न्यायालय भवन में लगभग 50 न्यायालय कक्ष होंगे।
खराब संविधान भी अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन...,' CJI चंद्रचूड़ ने अमेरिका  में की अंबेडकर की तारीफ - Even bad Constitution turns out to be good if  those running it are

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag