बलिया। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया’ में सीटों के बंटवारे पर सभी फैसले मकर संक्रांति तक हो जायेंगे। सपा प्रमुख शनिवार को जिले के बिसुकिया गांव में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (‘इंडिया’ गठबंधन) में सीट बंटवारे सहित अन्य फैसलों को लेकर शनिवार को बिलया जिले के बिसुकिया गांव में मीडिया के सवाल पर यादव ने कहा कि ‘‘सपा अन्य दलों के साथ मिलकर सूर्य के उत्तरायण में आते ही सभी फैसले हो जायेंगे। राम मंदिर को लेकर चुनावी लाभ उठाने की चर्चा पर उन्होंने कहा, ‘‘धर्म, राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकता। भाजपा को किसानों की दोगुनी आय, युवाओं को रोजगार जैसे सवालों का जवाब देना पड़ेगा। सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘चूंकि भाजपा के पास इन सवालों का जवाब नहीं है, इसलिए वह धर्म के पीछे छिप जाती है।
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कह रही हैं कि जिसके पास निमंत्रण पत्र होगा, वही जायेगा। हमारा पक्ष ये है कि भगवान जब बुलाएंगे तो भाजपा भी नहीं रोक पाएगी। प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर यादव ने कहा ‘‘कभी कभी कम (सीटों) वाले भी प्रधानमंत्री बनते हैं पर, हमारे लिए अहम यह है कि भाजपा हारे। उन्होंने कहा, कि सवाल यह नहीं है कि कौन किस पद पर बैठेगा। चंद्रशेखर यहां के प्रधानमंत्री रहे हैं। आप इन बातों और परिस्थितियों को समझते हो। चंद्रशेखर 1990 में अपनी पार्टी के कम सांसदों के बावजूद कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने थे।
यादव ने शनिवार को जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में संवाददाताओं से बातचीत में सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सरकार को नसीहत दी कि जिस किसी भी सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है, वह सत्ता से हमेशा बाहर हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर कहा कि यात्रा अच्छी बात है, लेकिन सभी दल चाहते हैं कि यात्रा से पहले टिकट और सीटों का बंटवारा हो। जब सीट बंटवारा हो जायेगा तो बहुत से लोग अपने आप सहयोग करने निकल पड़ेंगे, क्योंकि जो प्रत्याशी चुनाव लड़ने वाला होगा पूरी जिम्मेदारी से दिखाई देगा। उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन के मजबूत होने को लेकर पूछे जाने पर कहा कि मायावती पर भरोसे से संकट उत्पन्न हो सकता है।