इन्दौर /देवी अहिल्या इन्टरनेशल एयरपोर्ट पर विगत तीन महीनों तक यात्रियों द्वारा अजीबोगरीब तरीके से तस्करी कर लाया गया तकरीबन 1.72 करोड़ का सोना जब्त किया जा चुका है। अब फिर एआईयू की टीम ने एक यात्री को पकड़ उसके पास से 34 लाख का सोना जब्त किया है। पकड़ा गया यह यात्री दो कैप्सूल में सोने को अपने मलाशय में छुपाकर ला रहा था।
इंदौर सीमा शुल्क आयुक्तालय की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) शाखा ने इंटलीजेंस रिपोर्ट के आधार पर एयर इंडिया की फ्लाइट एक्सप्रेस IX 256 द्वारा शारजाह से इंदौर यात्रा कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को जांच तथा पूछताछ के लिए रोका। जांच में एआईयू की टीम को पता चला कि भोपाल निवासी यह यात्री दुबई से इंदौर की यात्रा कर रहा था
एआईयू को पूछताछ में वह अपनी यात्रा का कोई उचित कारण नहीं बता पाया। तकनीकी मशीनों की सहायता से जब एआईयू की टीम ने इस संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली तो वह अपने मलाशय में दो कैप्सूल के रूप में गोल्ड पेस्ट छुपाकर ले जाता हुआ पाया गया। इसमें विदेशी मूल के सोने का वजन 625 ग्राम है और इसका बाजार मूल्य लगभग 34 लाख रुपए है। एआईयू टीम ने उसको गिरफ्तार कर सोने को जब्त करते पूछताछ में ले लिया है। उस डिलीवरी और सप्लाई कांटेक्ट की डिटेल पता की जा रही है।