उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ए.एच.पी.घटक (भागीदारी में किफायती आवास) अंतर्गत नगर निगम द्वारा कानीपुरा क्षेत्र में निर्मित ई.डब्ल्यू.एस आवासीय इकाइयों में दिव्यांग श्रेणी हेतु आरक्षित शेष रहे 06 आवासों का आवंटन सोमवार को महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता विधायक अनिल जैन कालूहेडा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य, निगम आयुक्त आशीष पाठक, क्षैत्रीय पार्षद बबिता घनश्याम गौड के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
कानीपुरा क्षेत्र में निर्मित ई. डब्ल्यू.एस. आवासीय इकाईयों में दिव्यांग श्रेणी हेतु आरक्षित शेष रहे 06 आवासों के संबंध में प्राप्त कुल 12 आवेदनों की लॉटरी दो पृथक-पृथक भाग में कानीपुरा मल्टी परिक्षेत्र ब्लॉक ए-बी हेतु निकाली गई। जिसमें कौशल पिता मोतीलाल, सत्यनारायण सोलंकी, पप्पु सिंह चावड़ा, धर्मेन्द्र बाबूलाल, शांतिलाल प्रताप सिंह, सतीश पुरोहित को मकान का आवंटन किया गया।
महापौर मुकेश टटवाल द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत मंछामन स्थित मल्टी का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि वहां भी पात्र हिग्राहियों को मकानों का आवटंन किया जा सके। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, जितेन्द्र कुवाल, कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा, पार्षद गब्बर भाटी, राजेश बाथम, अपर आयुक्त आर.एस. मण्डलोई, कार्यपालन यंत्री जगदीश मालवीय उपस्थित रहे।