उज्जैन। कार्तिक मेला अंतर्गत रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक कवियों द्वारा काव्य रचना का पाठ किया गया।
महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के मुख्यआतिथ्य में आयोजित कवि सम्मेलन में समाजसेवी रूप पमनानी, मनोज मालवीय विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित हुए। संयोजक सुरेंद्र मेहर, एमआईसी सदस्य रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास, पार्षद पंकज चौधरी, दिलीप परमार, अपर आयुक्त आदित्य नागर द्वारा कवियों को पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया।
कवि सम्मेलन में वेदव्रत वाजपेयी, वीररस, लखनऊ, डॉ. कमलेश राजहंस, गीतकार, बनारस, जॉनी बैरागी, हास्य, राजौद, पं. अशोक नागर, हास्य, शाजापुर, कुलदीप रंगीला, व्यंग, देवास, गौरव चौहान पैरोडी (जीटीवी फेम), नई दिल्ली, श्वेता सिंह, श्रृंगार गजल, बड़ौदा, राहुल शर्मा, वीररस, खोरिया एमा, पंकज प्रसून, गीतकार, धार, नीरज निखिल, वीररस, कन्नौद, डॉ. ओम बैरागी, उन्हेल द्वारा रचना का पाठ किया गया एवं कवि सम्मेलन का संचालन दिनेश दिग्गज द्वारा किया गया।