- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर दिए कार्यकर्ताओं को निर्देश

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर दिए कार्यकर्ताओं को निर्देश


इन्दौर / भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इंदौर की तीसरी कार्यसमिति बैठक  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष शेख असलम के नेतृत्व में आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए शेख असलम ने विधानसभा चुनाव और भाजपा सरकार की प्रचंड जीत की बधाई देते कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में कार्य करने की योजना बताई कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ अल्पसंख्यक समुदाय तक किस तरह पहुंचे । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भाजपा की रीति नीति से जोड़े ।

ये भी जानिए.........

- मावठे और तेज ठंड के बीच खूब दाद बटोरी स्थानीय कवियों ने

बैठक को राजनीतिक प्रस्ताव महामंत्री कलीम भाई ने रखा । समर्थन महामंत्री समीर खान बा ने किया । कार्यसमिति का संचालन आईटी सेल प्रभारी एडवोकेट मोनू पठान एवं नगर मंत्री एहतेशाम खान ने किया । आभार अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष नदीम पटेल ने व्यक्त किया । इस मौके पर नदीम पटेल , तैयब पटेल , मुसद्दिक अंसारी , शोले पठान , शकील मुल्तानी , शाहरुख खान , वसीम खान , इरफानन खान , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर और मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag