- पीएम मोदी ने शुरु किया विशेष अनुष्ठान,कहा आशीर्वाद का आकांक्षी हूं

पीएम मोदी ने शुरु किया विशेष अनुष्ठान,कहा आशीर्वाद का आकांक्षी हूं


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार से 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरु किया है। उन्होंने अपने एक्स पर पर अपने संदेश में कहा कि ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।’

 

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान,  शेयर किया ऑडियो मैसेज - Ram Mandir Pran Pratishtha PM Modi started 11 days  special ritual shared audio

पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश की शुरुआत सियावर राम चंद्र की जय कहकर किया। उन्होंने कहा, ‘मेरे देशवासियों, राम-राम. जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही याथार्थ में बदलते हैं। आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर के रामभक्तों के लिए, ऐसा ही पवित्र अवसर है। हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है। चारों दिशाओं में राम नाम की धुन राम भजनों की अद्भुत सौंदर्य माधुरी है। हर किसी को इंतजार है

ये भी जानिए...........

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान,  शेयर किया ऑडियो मैसेज - Ram Mandir Pran Pratishtha PM Modi started 11 days  special ritual shared audio

- पीएम मोदी के बाद बाज उड़ाने के दिन आए - सुधांशु त्रिवेदी

 22 जनवरी का। उस ऐतिहासिक पवित्र पल का. अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 11 दिन ही बचे हैं। मुझे सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है. मैं भावुक हूं। मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं। मैं एक अलग ही भाव-भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं। मेरे लिए अभिव्यक्ति का नहीं, अनुभूति का अवसर है। चाहते हुए भी इसकी गहनता, व्यापकता और तीव्रता को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं। आप भी मेरी स्थिति को समझ सकते हैं।’

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान,  शेयर किया ऑडियो मैसेज - Ram Mandir Pran Pratishtha PM Modi started 11 days  special ritual shared audio

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag