- खबसूरत और मजबूत नाखून पाने के लिए करे ये उपाय

खबसूरत और मजबूत नाखून पाने के लिए करे ये उपाय


नई दिल्ली । आप अपने नाखूनों पर नेल आर्ट करवाना चाहती हैं लेकिन जैसे ही नाखूनों की लंबाई थोड़ी-सी बढ़ती है, नाखून टूट जाते हैं, और आप दुखी हो जाती हैं। यह समस्या आपकी ही नहीं बल्कि बहुत-सी लड़कियों की है, जो अपने नाखून बढ़ाना तब चाहती हैं, पर न जाने क्यों उनके नाखून बढ़ नहीं पाते। दरअसल,बार-बार नाखून टूटने की समस्या उनमें स्ट्रेंथ और पोषण की कमी के कारण होती है। नाखून जब कमजोर होते हैं, तब वे बार-बार टूटते हैं और उनका शेप और रंग भी खराब हो जाता है। कमजोर-टूटने वाले नाखूनों को मजबूती देने और उनकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सभी चीजें नेचुरल होने की वजह से बहुत सेफ होती हैं और आपको नाखूनों को भरपूर पोषण देकर उन्हें स्वस्थ बनाती हैं। 

home remedies for long and strong nails follow these easy tips लंबे और खूबसूरत  नाखून पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स - India TV Hindi

ये भी जानिए...........

- बोतलबंद पेयजल में घातक 2.4 लाख प्लास्टिक कण ने बढ़ाया तनाव

Long Nails Home Remedy, Follow These Easy Tips | Long Nails: खूबसूरत और  लंबे नाखून पाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

शुद्ध नारियल का तेल आपके नेल्स को पोषण देकर उनकी चमक बढ़ाता है। जिन लोगों के नाखून बहुत ज्यादा टूटते हैं, वे नारियल के तेल से नाखूनों की मसाज करें और रातभर के लिए उन्हें वैसे ही छोड़ दें। अगले दिन सुबह आपके नाखून पहले से बेहतर नजर आएंगे। आयुर्देव में भृंगराज को बालों के लिए गुणकारी बताया गया है। यह एक प्रकार की जड़ी-बूटी है जो बालों और नाखूनों को पोषण देती है। रोजाना भृंगराज तेल से नाखूनों की मसाज करें। यह नाखूनों की स्ट्रेंथ बढ़ाएगा और उन्हें टूटने से रोकेगा। संतरे का रस लगाने से भी नाखून बढ़ते हैं। इसके लिए आप संतरे का रस निकालकर नाखूनों पर लगा लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा रोजाना करने से नाखून बढ़ने लगते हैं, और मजबूत होते हैं। 
nail care tips know home remedies for stronge and beautiful nails | Nail  care Tips: लंबे,और मजबूत नाखून पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय | Hindi  News,

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag