मोहाली । स्पिन स्पिनर अक्षर पटेल अब जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना चाहते हैं। इसी कारण अक्षर अब आने वाले सभी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। अक्षर ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने कहा, ‘मेरा काम अपना 100 फीसदी देना है। मैं हालांकि अभी विश्व कप टीम चयन के बारे में अभी अधिक नहीं सोच रहा। अगर सोचूंगा तो दबाव में आ जाऊंगा। उन्होंने कहा, ‘अभी मेरा ध्यान आईपीएल पर ही है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ
टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप से पहले दो और टी20 मैच खेलने हैं। अक्षर ने कहा, ‘हमें विश्व कप से पहले दो ही टी20 और खेलने है जिसके बाद आईपीएल है। मुझे पता है कि ये प्रतिस्पर्धा कड़ी है पर मेरी स्पर्धा स्वयं से ही है। मैं अपने कौशल को बेहतर करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, ‘यह मैं चोट के कारण विश्व कप नहीं खेल सका पर इस दौरान मैने अपने खेल पर काफी मेहनत की। मैं एनसीए में अपने खेल को बेहतर बनाने पर लगा था। अक्षर गेंदबाजी के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और निचले क्रम पर अहम भूनिका निभाते हैं।