फतेहाबाद । गांव नंगथला के विकास की शादी एक महीने पहले फतेहाबाद के गांव बीघड़ की रहने वाली कंचन के साथ हुई थी। उस समय दूल्हे को दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर जाना था। हेलीकॉप्टर भी बुक कर लिया था लेकिन जिस व्यक्ति को पेमेट दी थी उसने मना कर दिया था। ऐसे में विकास को अपनी दुल्हन को कार में लेकर जाना पड़ा था।
पिछले साल 15 दिसंबर को सतबीर के बेटे विकास की शादी थी। नंगथला गांव से बारात फतेहाबाद के गांव बिघड जानी थी। वहां से दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर लाना था। आसपास के गांवों के लोग हेलीकॉप्टर में दुल्हन को और गांव में हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा देखने के लिए बाट जोहते रहे, लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं आया। तब दूल्हा दुल्हन को कार से गांव लाया गया। सतबीर ने पहले ही अपने परिवार के लोगों
को बताया था कि वह अपनी पुत्रवधु को हेलीकॉप्टर में लेकर आएगा जो एक महीने के बाद पूरी भी हो गई। विकास के स्वजनों ने लड़की पक्ष के लोगों को पहले ही सूचना दे दी थी। इसके लिए जिला प्रशासन से पहले ही अनुमति ली गई थी। शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर गांव बीघड़ आना था लेकिन सुबह धुंध होने के कारण दोपहर 3 बजे के करीब हेलीकॉप्टर गांव बीघड़ पहुंचा। यहां पर सरकारी स्कूल में हेलीपेड बनाया गया था। यहां पर हेलीकॉप्टर उतरा। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। ऐसे में विकास अपनी दुल्हन को एक महीने के बाद हेलीकॉप्टर में ले गया।