नई दिल्ली । भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी औऱ आरएसएस पर हमला करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया तो
झगड़ा अपने आप ही मिट गया था। हालांकि, बीजेपी ने इसका राजनीतिकरण किया। शंकराचार्यों द्वारा राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का न्योता ठुकराने पर अशोक गहलोत ने कहा कि धर्मगुरु पूरे देश को सनातन धर्म का रास्ता दिखाते हैं। ऐसे में ऐसी क्या नौबत आ गई कि खुद शंकराचार्य ही इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं?
पूरे देश के शंकराचार्य इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे हैं। अगर शंकराचार्य ऐसा कह रहे हैं तो इसका अपना महत्व है। वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि राम मंदिर सबका है। अगर बीजेपी सभी पार्टियों को साथ लेकर चलती, तो ये नौबत नहीं आती। ये कार्यक्रम आरएसएस औऱ बीजेपी का हो गया है। मंदिर में जाने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है, हम सबकी आस्था राम मंदिर में है लेकिन ये भाजपा औऱ संघ का कार्यक्रम है, इसमें कांग्रेस के नेता क्यों जाएं