नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं की बैठक में शामिल हो सकते हैं। यह बैठक वर्चुअल मोड में होगी। बैठक कुछ देर में शुरू होने वाली है। इस बैठक में आईएनडीआईए ब्लॉक में शामिल पार्टियों के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। बता दें कि कल शाम सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक हुई थी।
मुकुल वासनिक के घर पर करीब दो घंटे तक बैठक चली थी। दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने बैठक को पॉजिटिव बताया था। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच शुक्रवार को भी सीट शेयरिंग के मसले को लेकर बैठक हुई थी। कल की बैठक करीब दो घंटे तक चल थी। गठबंधन कमेटी के नेता इसमें शामिल हुए थे। दोनों दलों के नेताओं ने बैठक के बाद अपने बयान में चर्चा को सार्थक बताया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मीटिंग के बाद एक बयान में कहा था कि दोनों दलों के नेताओं के बीच अच्छी बात हुई है।
सहमति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बहुत जल्द अंतिम फैसला लेने की स्थिति में होंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जो भी करेंगे मिलकर करेंगे। हर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं और जनता की मंशा होती है। इन बातों को ध्यान में रखकर नेताओं से बात कर निर्णय लेते हैं। वहीं आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि गठबंधन की बात अच्छे से चल रही है। आप सांसद राघव चड्ढा ने भी बैठक को सकारात्मक बताया था। उन्होंने कहा कि इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। बता दें कि कांग्रेस-आप के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा, गुजरात में सीटों के आवंटन को लेकर अभी तक दो दौर की बातचीत हो चुकी है।