लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया में अयोध्या सबसे विकसित पर्यटन केंद्र होगा। सीएम योगी ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर संबोधन किया। मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं और प्रदेश के समस्त नागरिकों से 14 जनवरी से प्रारंभ हो रहे विशेष स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि विवेकानंद यूथ अवार्ड के तहत हमारी सरकार प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को जोड़ रही है। इसके तहत युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के अंदर सबसे अधिक युवा भारत में हैं और भारत में सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं। यहां पर 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है जिन्हें हमें काम देना होगा। इसके लिए हमें जाति, मत, मजहब से ऊपर उठना होगा। जब पूरा भारत राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ मिलकर कार्य करेगा तो कोई ताकत हमारे देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी। इसके साथ ही
मुख्यमंत्री ने 500 छात्र छात्राओं को टैबलेट भी वितरित किए। साथ ही स्टार्टअप श्रेणी में 2 व इनक्यूबेटर्स श्रेणी में 5 लोगों को संयुक्त रूप से पौने 3 करोड़ रुपए की सहायता वितरित की। इसके अलावा उन्होंने विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के तहत व्यक्तिगत श्रेणी में 10 युवक और युवतियों को प्रशस्ति पत्र और 50-50 हजार रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया। वहीं विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के अंतर्गत युवक और महिला मंगल दल के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को मुख्यमंत्री योगी ने क्रमश: एक लाख, पचास हजार और 25 हजार रुपए की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।