भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके में सात माह के मासूम को सोते समय स्ट्रीट डॉग घसीटकर ले गये। कुत्तो के झुडं ने उस पर हमला किया जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई थी। दिल दहला देने वाली घटना के सोशल मीडीया पर वायरल होने के बाद आखिरिकार प्रशासन नीदं से जागा और आनन-फानन मे कार्यवाही शुरु की गई। बुधवार को इस सनसनीखेज हादसे के बाद शनिवार को मासूम बच्चे का शव पुलिस ने श्मशान से निकलवाया कर उसका पोस्टमॉर्टम कराया। जानकारी के मुताबिक मासूम को नोचकर खाने के मामले में अयोध्या नगर पुलिस ने शनिवार को एसडीएम सहित अन्य अधिकारियो की मौजूदगी में क़ब खुदवाकर मासूम के शव को कब्र से निकालने के बाद पीएम के लिये भेजा। पीएम के बाद शव को पुलिस टीम परिजनो की मौजूदगी में मासूम को दौबारा दफन कराएगी।