-
मंत्री आतिशी ने किया भैरो मार्ग अंडरपास-5 का निरीक्षण
नई दिल्ली । पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने भैरो मार्ग पर अंडरपास-5 का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अफसरों को अंडरपास का बाकी बचा काम जल्द पूरा करने को कहा। उनका कहना था कि इस अंडरपास के शुरू होने से सेंट्रल दिल्ली से यमुनापार और नोएडा जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा और मेन टनल पर भी ट्रैफिक भार लोड कम हो जाएगा। आतिशी ने कहा कि वर्तमान में भैरो मार्ग होते हुए जिन्हें यमुना पार या नोएडा की ओर जाना है,
वह अंडरपास के पास ही लेफ्ट टर्न लेकर करीब रिंग रोड पर कुछ दूर आगे जाते हैं और यू-टर्न लेकर नोएडा या यमुनापार जाते हैं। यू-टर्न के लिए ही लोगों को करीब एक या डेढ़ किमी अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता है। इससे उनका समय व्यर्थ होता है। अंडरपास के ओपन होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।
इसके अलावा मेन टनल में जो ट्रैफिक लोड है, उसमें भी कमी आएगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अफसरों को अंडरपास का बाकी काम जल्द ही पूरा कर अंडरपास से ट्रैफिक संचालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के ओपन होने से भैरो मार्ग से ट्रैफिक सीधे रिंग रोड पर निकल जाएगा। इससे रिंग रोड पर इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से अंडरपास तक जो जाम की स्थिति बनी रहती है, वह भी कम हो जाएगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!