- सुखोई से लेकर तेजस तक गणतंत्र दिवस पर इंडियन एयरफोर्स की झांकी में

सुखोई से लेकर तेजस तक गणतंत्र दिवस पर इंडियन एयरफोर्स की झांकी में

नई दिल्ली । हमारा देश इस साल 75 वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है। ऐसे में गणतंत्र दिवस को हर साल सेना के साथ ही राज्यों की भी खास झांकियां देखने को मिलती हैं। इस साल भी तीनों सेनाओं ने अपनी झांकियों को तैयार कर लिया है। हाल ही में इंडियन एयरफोर्स की झांकी झलक सामने आई है। जो आपके रगों में जोश भर देगी। आइए देखते हैं झांकी की झलक भारतीय वायु सेना की इस बार झांकी में सुखोई से लेकर तेजस तक दिखने वाले हैं। झांकी में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी दिखाई देगा जिसके कॉकपिट में दो महिला एयर क्रू दिखाई गई हैं। एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो भी दिखाई देंगे
गणतंत्र दिवस परेड भारत के रूसी से अमेरिकी हथियारों की ओर बदलाव को रेखांकित  करती है
ये भी जानिए...........

गणतंत्र दिवस परेड भारत के रूसी से अमेरिकी हथियारों की ओर बदलाव को रेखांकित  करती है
 इसके साथ ही लेफ्टिनेंट अनन्या शर्मा और फ्लाईंग ऑफिसर आसमा शेख झांकी में मौजूद रहकर झांकी की शोभा को बढ़ाएंगी। भारतीय वायु सेना के सबसे खतरनाक कमांडो गुरुड़ कमांडो होते हैं। ये कमांडर खतरनाक हथियारों से लैस होते हैं। ये कमांडो जितने खतरनाक होते हैं इनकी ट्रेनिंग उससे भी ज्यादा खतरनाक होती है। इन्हें एयरबोर्न ऑपरेशन, एयरफील्ड सीजर और काउंटर टेररिज्म का जिम्मा उठाने के लिए ट्रेन किया जाता है। ये कमांडर बिना कुछ खाए हफ्ते तक दुश्मनों के सामने दीवार बनकर खड़े हो सकते हैं।
गणतंत्र दिवस परेड भारत के रूसी से अमेरिकी हथियारों की ओर बदलाव को रेखांकित  करती है

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag