-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी बोले- सदन में गरिमा में मुद्दे उठायें सदस्य
जयपुर । राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के प्रथम सत्र की बैठकें फिर शुक्रवार से शुरू होंगी। इससे पहले बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई। देवनानी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। इससे सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से राज्यपाल का अभिभाषण शान्तिपूर्वक सुनने का आग्रह किया। देवनानी ने प्रश्नों के उत्तर नहीं आने पर चिन्ता जताते हुए कहा अब समय पर प्रश्नों के जवाब मंगाये जायेंगे
उन्होंने सभी दलों से अपील की कि सदन में गरिमा में रहकर मुद्दे उठायें। सभी सदस्य सदन में अमर्यादित आचरण ना करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका मिले इसके लिए पूरे प्रयास किये जाएंगे। सदस्य भी अपनी बात समय सीमा में रखने का प्रयास करें। कांग्रेस के टीकाराम जूली ने कहा कि सदन में रखी गयी बातों को सरकार गंभीरता से ले और प्रश्नों के जवाब अगले सत्र से पहले आवश्यक रूप से प्रस्तुत कराये।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!