-
(नई दिल्ली) दिल्ली में दिखा दीपावली जैसा नजारा, जमकर हुई आतिशबाजी
(नई दिल्ली) दिल्ली में दिखा दीपावली जैसा नजारा, जमकर हुई आतिशबाजी
नई दिल्ली । यूपी के अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर 600 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला। सोमवार सुबह से लेकर देर रात तक राजधानी में दिवाली जैसा माहौल रहा।
शाम ढलते ही लोगों ने जमकरकी। दिल्ली के हर इलाके में लोग परंपरागत मिट्टी के दीये जलाए। पूरी दिल्ली भगवा रंग में रंगी नजर आई। देश की राजधानी दिल्ली में दिन के समय जहां मंदिरों में पूजा अर्चना और भंडारे व शोभायात्रा का दौर चला तो शाम ढलते ही राजधानी दीये से जगमग हो उठी। दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर युवक चौक-चौराहों पर जयकारे लगाते नजर आये। अलग-अलग स्थानों पर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का लाभ उठाकर सेल्फी भी खिचवाए।
टीओआई ने बेल्जियम के नागरिक पेट्रिक बाल्स के हवाले से बताया है कि वो दो दिन पहले ही इंडिया घूमने के मकसद से दिल्ली आये हैं। यहां आने के बाद पता चला कि इंडिया में राम मंदिर की चर्चा सुर्खियों में है। दिल्ली वालों के उत्साह को देख मैं भी प्रभावित हुआ। अयोध्या तो नहीं जा सके लेकिन दिल्ली के बिरला मंदिर पहुंचकर राम मंदिर उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट जरूर देखा। उन्होंने बताया कि यह अवसर उनके लिए विशेष अनुभव वाला साबित हुआ। मेरे लिए इससे ज्यादा अच्छा और क्या हो सकता है।
यह ऐतिहासिक इवेंट था और मैं भी इसका हिस्सा बना। वास्तव में, सोमवार को दिल्ली का नजारा था भी वैसा ही, जैसा पैट्रिक ने कहा। राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के बाद दिल्ली में सोमवार की शाम से लेकर देर रात तक पटाखे छूटते रहे। दुकानों के बाहर दीये और मोमबत्तियां जलती रहीं और घरों की बालकनियों से रोशनी निकलती रहीं। यहां तक मयूर विहार फेज फ्लाईओवर के पास सड़क के किनारे चल रही एक नर्सरी के गमले में लगे पौधों और फूलों के बीच मोमबत्तियां और दीये जलते दिखाई दिए।
कमोवेश पूरी दिल्ली में ही इसी तरह का उत्साह देखने को मिला। नर्सरी संचालक कमलेश वर्मा बताया अयोध्या में मंदिर बनने पर खुशी का इजहार किया। वर्मा की नर्सरी के पास यमुना के डूब वाले क्षेत्र के कुछ हिस्से भी दीपक से रोशन थे। लोगों के मकानों, अपार्टमेंट्स और सोसाइटीज भवनों पर फुल को मालाओं से अटे पड़े थे। घरों को लोगों ने केसरिया रंग से सजाया था। सनातनी झंडे भी चारो तरफ फहरा रहे थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!