लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा
जबलपुर,। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जबलपुर कलस्टर प्रभारी ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में जबलपुर लोकसभा अंतर्गत जिला कोर कमेटी, सभी विधानसभाओं की कोर कमेटी व प्रभारी, संयोजकों की बैठक संभागीय भाजपा कार्यालय रानीताल में सम्पन्न हुई
। बैठक में मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने संगठन की आगामी कार्ययोजना व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की, साथ ही चुनाव हेतु समितियों के गठन पर चर्चा की। मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को देश ही नहीं दुनिया भी मानने लगी है, २०२४ के लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में पुनः केंद्र में हमारी सरकार बनना तय है और किसी भी चुनाव को टीम वर्क से ही लड़ा जाता है हमारे पास नीति है, नियत है और नेतृत्व है बस हमे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक तरह से करते हुए लोगो तक सरकार की योजना और संगठन के कार्यों को पहुंचाना है।
ये भी जानिए...................
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, नीरज सिंह, पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया, नंदनी मरावी, विनोद मिश्रा, शिव पटेल, रजनीश यादव, राजकुमार पटेल, राजेश दाहिया, नंदकुमार यादव, जयकांत उपाध्याय, राजीव बेंटिया, शंकर श्रीवास्तव, आशीष पटेल आदि उपस्थित थे।