- एनपीएस और निगमीकरणा के खिलाफ आंदोलन को मिला समर्थन

एनपीएस और निगमीकरणा के खिलाफ आंदोलन को मिला समर्थन

 
  आयुध निर्माणियों में मान्यता चुनाव हथौड़ा ने जीता
जबलपुर, । आयुध निर्माणियों में कार्यरत यूनियनों की सदस्यता सत्यापन चुनाव में लाल झंडा यूनियन पर सभी ने भरोसा जताया, लाल झंडा (हथौड़ा छाप) के पक्ष में सभी आयुध निर्माणियों के परिणाम गये।  ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में लगभग ९१७ वोट गन कैरेज फैक्ट्री में ५५४ वोट व्हीकल फैक्ट्री में ३७३ वोट ग्रे आयरन फाउंड्री में १८९ वोट लेकर सभी अपनी-अपनी निर्माणी में अब्बल रह।े इसी तरह पूरे ४१ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में एआईडीईएफ सबसे अग्रणी साबित हुआ 


जिसे १६०९१ मत आईएनटीयूसी को १०२४९ बीपीएमएस को ९९८५ से संतोष करना पड़ा कर्मचारी जगत द्वारा पूर्ण रूप से लाल झंडे के प्रति विश्वास दिखाया ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एन पाठक जी परिणाम आने के पश्चात जीसीएफ के मुख्य द्वार पर उपस्थित हुए जहां सभी कर्मचारियों को एआईडीईएफ  पर भरोसा जताने के लिए कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा यह जीत कर्मचारियों का है कर्मचारियों ने जो भरोसा हमारे फेडरेशन पर जताया है 

ये भी जानिए...................



उस पर खड़े उतारने का प्रयास करेंगे और आने वाले समय में एनपीएस और निगमीकरण के खिलाफ और आंदोलन तेज करेंगे जीसीएफ के मुख्य द्वार से विजय जुलूस निकाला गया विजय जुलूस में मजदूर संघ हथोड़ा के सभी पदाधिकारी के साथ विजय चौहान हेमराज मीणा राजेश शर्मा सुरेश जाटव श्याम जी गुप्ता अमरदेव विवेक शुक्ला सैकत बनर्जी नितिन फिटिंग अबरार दीप विश्वकर्मा रविकांत सागर कनौजिया देवेंद्र निखिल विनोदिया राजू सुदित रूपेश सोनू कृष्णा रुपेश अमित शाह आशीष गोपी बाबूलाल भूपेंद्र रजक इत्यादि सैकड़ो कर्मचारी जुलूस में शामिल हुए।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag