- एनसीसी की रैली में पीएम मोदी बोले- विकसित भारत के वास्तुकार हैं युवा

एनसीसी की रैली में पीएम मोदी बोले- विकसित भारत के वास्तुकार हैं युवा

नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी की वार्षिक रैली में पीएम ने परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने युवाओं को विकसित भारत का वास्तुकार बताते हुए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों पर प्रकाश डाला और कहा कि इसने युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाया है। उन्होंने रैली में युवाओं से कहा कि आप एक विकसित भारत के वास्तुकार हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक ही सीमित थीं 
आप विकसित भारत के वास्तुकार हैं, 'एनसीसी-पीएम'' रैली में युवाओं से बोले  प्रधानमंत्री - you are the architects of developed india modi tells  youth-mobile
ये भी जानिए...................

इस्तीफा देते ही पीएम मोदी ने दी नीतीश कुमार को फोन कर बधाई

NCC की रैली में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा - 'विकसित भारत के आर्किटेक्ट हैं  युवा' - pm narendra modi attended ncc cadets annual pm rally said youth is  architech of developed
लेकिन उनकी सरकार ने तीनों सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों को उनके लिए खोल दिया है। वे हर जगह अपनी छाप छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड महिलाओं को समर्पित थी। जब देश बेटों और बेटियों की प्रतिभा को समान अवसर देता है तो इसका प्रतिभा भंडार व्यापक हो जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में केंद्रीय सुरक्षा बलों में महिलाओं की संख्या दोगुनी हो गई है। राज्यों को भी इसी तरह के रास्ते पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि डिजिटल क्रांति हो रही है और इससे युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होता है।
आप विकसित भारत के वास्तुकार हैं, 'एनसीसी-पीएम'' रैली में युवाओं से बोले  प्रधानमंत्री - you are the architects of developed india modi tells  youth-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag