-
इस्तीफा देते ही पीएम मोदी ने दी नीतीश कुमार को फोन कर बधाई
पटना,। बिहार सीएम पद से नीतीश कुमार ने जैसे ही इस्तीफा दिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुरंत फोन करके उन्हें बधाई दी। बता दें कि नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंप दिया है। इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत भी की है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे। नीतीश आज शाम 4 बजे राजभवन में बीजेपी और हम के सहयोग से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपे अपने इस्तीफे में कहा कि हमने महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा कि सबकी राय से उन्होंने इस्तीफा दिया है। जो सरकार थी, उसे समाप्त कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजद के रवैये से परेशानी हो रही थी, इसलिए आज पद से इस्तीफा दे दिया।
गौरतलब हो कि अगस्त 2022 में भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार लालू प्रसाद की पार्टी राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो गए थे। उस वक्त नीतीश ने भाजपा पर जद(यू) में विभाजन की कोशिश करने का आरोप लगाया था। नीतीश कुमार ने भाजपा को केंद्र में सत्ता से उखाड फेंकने के लिए देश भर में सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का अभियान शुरू किया जिसकी परिणति विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया के गठन के रूप में हुई। वहीं अब नीतीश के राजग में लौटने से विपक्षी गठबंधन इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!