-
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पुडुचेरी
पुडुचेरी,। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी दो दिवसीय 28 एवं 29 जनवरी की यात्रा पर पुडुचेरी पहुंचे हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त किए गए हैं।इन दो दिनों में उपराष्ट्रपति पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो धनखड़ 29 जनवरी को प्रसिद्ध मनकुला विनायकर मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति तमिलनाडु के चिदंबरम जाएंगे और भगवान नटराज के मंदिर में प्रार्थना करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुडुचेरी जिलाधिकारी ई. वल्लवन ने पहले ही क्षेत्र में दो दिनों के लिए धारा 144 (2) लागू रहने की बात कही थी। इसके तहत ड्रोन या गुब्बारे जैसे हवाई उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके तहत पुडुचेरी और औलगारेट नगर पालिका सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों को ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया गया। इसे लेकर जिलाधिकारी का कहना था कि आदेश का कोई भी उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दंडनीय होगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!