इन्दौर । बालाजी सेवा संस्थान एवं लक्ष्मी विधवा महिला फाउंडेशन की ओर से श्रीमती तरुणा मधु वर्मा, इंडेक्स ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती चित्रा खिरवड़कर एवं पुलिस उपनिरीक्षक श्रीमती नीलमणि ठाकुर के आतिथ्य में रविवार को दुआ सभागृह में आयोजित एक समारोह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समर्पित उन सेवाभावी बंधुओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने पिछले वर्षों में पीड़ित मानवता, शहर के विकास एवं समाज में जागरूकता की दृष्टि से महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है।लक्ष्मी विधवा महिला फाउंडेशन की प्रदेश समन्वयक श्रीमती गीता कुशवाह एवं बालाजी सेवा संस्थान के समन्वयक डॉ. राकेश गौर ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सहसंयोजक श्रीमती अलका सैनी, मां उमियाधाम स्कूल की प्राचार्य बबीता हार्डिया, जूनी इंदौर के थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह एवं चरणजीत सलूजा के विशेष
आतिथ्य में इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान के प्रबंध संचालक डॉ. आर.के. गौर, दंत चिकित्सक डॉ. प्रियंका बांठिया, डॉ. अभिजीत, कीर्ति जैन एवं जीतू कुशवाह, पुलिस विभाग के माध्यम से सेवाएं देने वाले प्रहलाद दादा अग्रवाल, महेंद्रसिंह सलूजा, घनश्याम ठाकुर, हरभजन खुराना, महेंद्र सोलंकी, पंकज जैन, विधि विभाग के मार्फत सेवाएं दे रहे उच्च न्यायालय के अभिभाषक राजेश कुशवाह, कैलाशचंद्र यादव एवं आलोक कुशवाह, शिक्षा विभाग के जरिए सेवाएं देने वाली बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की प्रोफ़ेसर श्रीमती आरती चौहान एवं एसडीपीए कॉलेज की प्रोफ़ेसर श्रीमती निशा कुशवाह, नगर निगम के पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान,
ये भी जानिए...................
प्रशासनिक विभागों के माध्यम से सेवाएं देने वाले हरभजन सलूजा, हरिशंकर कुशवाह, नितेश छीरोले, आयकर विभाग के सुनील कुमावत, बालू कुशवाह एवं शंकर कुशवाह तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग देने वाले जयराम वर्मा, श्रीमती राजकुमारी कुशवाह, रामेश्वर कुशवाह एवं त्रिलोक कुशवाह सहित अनेक सेवाभावी बंधुओं को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि विधायक मधु वर्मा की पत्नी श्रीमती तरुणा वर्मा ने इस सुंदर आयोजन एवं सेवा करने वाले हाथों के सम्मान की परंपरा को समाज में श्रेष्ठ काम करने वालों का उत्साह बढ़ाने वाला बताया और कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। अतिथियों का स्वागत श्रीमती गीता कुशवाह, डॉ. राकेश गौर, द्वारकाप्रसाद चौरसिया एवं सपना मल्हार ने किया।