-
वर्षा को अब नहीं भटकना पड़ेगा संकट के समय आयुष्मानकार्ड प्राप्त होते ही चेहरे पर आई बेफिक्री
ग्वालियर / जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य जरूरतमंदों के जीवन में खुशहाली लाना और उनके आर्थिक स्तर को मजबूत बनाना है। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ देने हेतु “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में शिविरों का आयोजन कर हितग्राहियों को शिविर में ही लाभान्वित किया जा रहा है। ग्वालियर – हजीरा क्षेत्र में आयोजित शिविर में जब श्रीमती वर्षा शर्मा को आयुष्मान कार्ड प्राप्त हुआ तो उसे यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी जल्दी उसका कार्ड बनकर उसे मिल जायेगा। आयुष्मान कार्ड प्राप्त होते ही वर्षा का कहना है कि अब परिवार में कोई भी व्यक्ति बीमार होगा तो आर्थिक परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा।
श्रीमती वर्षा पत्नी श्री अनिल शर्मा ग्वालियर के पीताम्बर कॉलोनी के निवासी हैं। उनके क्षेत्र में जब शिविर लगा तो वह भी पहुँचीं और आयुष्मान कार्ड के लिये अपने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने तत्परता से उनका कार्ड बनाकर उन्हें प्रदान किया। श्रीमती वर्षा का कहना है कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से अब पाँच लाख रूपए तक का इलाज सरकार की ओर से मुफ्त प्राप्त होगा। भगवान न करे अगर परिवार में कोई बीमार पड़ा तो अब हमें पैसे के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। किसी भी अस्पताल में पाँच लाख रूपए तक का उपचार मुफ्त प्राप्त हो जायेगा। श्रीमती वर्षा बताती हैं कि उन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ भी प्राप्त हो रहा है। उनका कहना है कि उनके दो बच्चे हैं और पति कपड़े का काम करके घर का खर्चा चलाते हैं। शासन की योजनाओं के माध्यम से हमारे परिवार को आर्थिक बल मिला है और जीवन में खुशहाली भी आई है।
शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएँ और अपने परिवार में खुशहाली लाएँ। सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ अब सरकार जगह-जगह शिविर लगाकर उपलब्ध करा रही है। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के माध्यम से अनेकों लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं। मैं स्वयं और अपने परिवार की ओर से उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!