- -आए दिन मौसम में बदलाव से वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन तेजी से बढ़ा

-आए दिन मौसम में बदलाव से वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन तेजी से बढ़ा

मौसम बेईमान तो घर-घर में बीमार
भोपाल । मौसम इन दिनों बड़ा बेईमान है। कभी तापमान बढ़ जाता, तो कभी कम हो जाता है। आए दिन मौसम में बदलाव से वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन तेजी से बढ़ा है। इन इंफेक्शन की वजह से सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, गले में खराश की समस्या हो रही है। एक हजार बिस्तर अस्पताल में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 80 प्रतिशत मरीज इस तरह की परेशानी लेकर पहुंच रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति निजी अस्पताल और क्लीनिक में आने वाले मरीजों की है।

Alert Sudden change in weather from cold to hot can be harmful to your  health here are effective home remedies to prevent yourself - जाती हुई ठंड  सेहत को पहुंचा सकती हैं





चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। मौसम में पिछले एक सप्ताह से हुए बदलाव का लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। यह वायरल फीवर बच्चों और बुजुर्गों के साथ सभी वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। हर घर बीमार है। 

ये भी जानिए..................

Alert Sudden change in weather from cold to hot can be harmful to your  health here are effective home remedies to prevent yourself - जाती हुई ठंड  सेहत को पहुंचा सकती हैं
बुखार के साथ-साथ लोगों को गले में खराश की शिकायत ज्यादा हो रही है। डाक्टर ने कहा कि मौसम में बदलाव इसकी सबसे बड़ी वजह है। अचानक बारिश होने से नमी वायरस को पनपने का मौका देती है, इसलिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। पौष्टिक भोजन खाएं: बुखार की चपेट में आने वाले रोगियों को सर्दी, खांसी व गले में तेज दर्द की परेशानी होती है और कमजोरी आ जाती है। इस मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक भोजन खाएं और बाजार में बने खाद्य पदार्थों को खाने से परहेज रखना चाहिए।


Alert Sudden change in weather from cold to hot can be harmful to your  health here are effective home remedies to prevent yourself - जाती हुई ठंड  सेहत को पहुंचा सकती हैं

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag