- गूगल एसिस्टेंट का एक्सेस हटाएगा सैमसंग

गूगल एसिस्टेंट का एक्सेस हटाएगा सैमसंग

-कंपनी 1 मार्च से बंद कर रही है ये खास सर्विस
नई  दिल्ली । हाल ही में हुए पॉलिसी चेंज की वजह से साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने घोषणा की है कि गूगल असिस्टेंट अब 1 मार्च, 2024 से उसके स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा। कंपनी ने यह घोषणा करके अपने स्मार्ट टीवी यूजर्स को बहुत बडा झटका दिया है। कंपनी ने उन टीवी मॉडलों के बारे में जानकारी दी है कि जिनसे गूगल एसिस्टेंट का एक्सेस हटा दिया जाएगा। लिस्ट में सभी 2022 स्मार्ट टीवी मॉडल, सभी 2021 स्मार्ट टीवी मॉडल, 2020 8के और 4के क्यूएलईडी टीवी, 2020 क्रिस्टल यूएचडी टीवी और 2020 लाइफस्टाइल टीवी जैसे फ्रेम, सेरिफ, टेरेस और सेरो शामिल हैं। गूगल असिस्टेंट को हटाने के ऐलान के साथ सैमसंग ने यूज़र्स  से अपने स्मार्ट टीवी पर वॉयस असिस्टेंट के लिए कोई दूसरा ऑप्शन तलाश करने के लिए कहा है। 


Google Assistant से हटाए जाएंगे ये 17 फीचर्स, यहां देखें लिस्ट


अच्छी बात यह है कि सैमसंग टीवी में कंपनी के वॉयस असिस्टेंट समेत कई वॉयस असिस्टेंट ऑप्शन पहले से इंस्टॉल आते हैं, और इसमें बिक्सबी के साथ-साथ अमेज़न एलेक्सा भी मौजूद है। यूज़र्स के पास बिक्सबी और अमेज़न एलेक्सा दोनों ही ऑप्शन होगा, इसलिए वह अपने हिसाब से जो भी उपलब्ध विकल्प होगा उसे अपने लिए चुन सकते हैं। 
ये भी जानिए...........

Google Assistant से हटाए जाएंगे ये 17 फीचर्स, यहां देखें लिस्ट

हालांकि जिन लोगों को गूगल असिस्टेंट पसंद है, उन्हें अफसास होगा कि टीवी से इस सुविधा को हटाया जा रहा है। गूगल असिस्टेंट में कई खास बातें होती हैं। ये यूज़र्स के गूगल अकाउंट से लिंक्ड रहता है और उन्हें रियर टाइम डेटा और गूगल सर्च पर बेस्ड जवाबों के बारे में बताता है। इसके अलावा बता दें कि गूगल असिस्टेंट से जुड़ी हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि गूगल असिस्टेंट से 17 फीचर्स को हटा दिया गया है। 

Google Assistant से हटाए जाएंगे ये 17 फीचर्स, यहां देखें लिस्ट

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag